
NANDED TODAY: 15,,August, 2025स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मेंह्यूमन राईट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान की अध्यक्षता में आज नांदेड़ के शिवाजी नगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया थाइस अवसर पर ह्यूमन राइट एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान, महिला डायरेक्टर आसिया परवीन, आडीशानाल डायरेक्टर इक़बाल अली महाराष्ट्र के

अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद, महाराष्ट्र युवा अध्यक्ष मूसा खान, महाराष्ट्र के सेक्रेटरी शहरजूल हक, महाराष्ट्र के मीडिया सेल अध्यक्ष गौस खान,मराठवाड़ा उपाध्यक्ष मोहमद इकरामउद्दीन, महाराष्ट्र परिक्षेत्र के इंचार्ज डॉ ज़ीशान, नांदेड़ शहर अध्यक्ष आफरीन शेख समेत संघटना के पाधिकारीयों ने ब्लड डोनेशन समारोह के मुख्यविशेष अतिथि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नांदेड़ शहर ज़िला युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार, शिवाजी नगर के माजी नगर सेवक फिरोज खान,

माजी नगर सेवक शेख पाशा, सामाजिक कार्यकर्त्ता शमशाउद्दीन काज़ी,प्रसिद्ध डॉक्टर शेख अकमल, समाज सेवक खाजा भाई, अतीक बिल्डर, शेख अमजद फारूक़ नगर, श्री नगर की सोशल वर्कर शेख नाज़, खड़कपूरा की सामाजिक कार्यकर्त्ता तरन्नुम बेगम समेत अनेक मान्यवरों का सत्कार किया गया!

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन के विशेष मुख्यअतिथि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नांदेड़ शहर ज़िला युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार, डायरेक्टर नईम खान, डायरेक्टर आसिया परवीन,आडीशानाल डायरेक्टर इक़बाल महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद, महाराष्ट्र युवा अध्यक्ष मूसा खान, महाराष्ट्र के सेक्रेटरी शहरजूल हक, महाराष्ट्र के मीडिया सेल अध्यक्ष गौस खान,मराठवाड़ा उपाध्यक्ष मोहमद

इकरामउद्दीन, महाराष्ट्र परिक्षेत्र के इंचार्ज डॉ ज़ीशान, नांदेड़ शहर अध्यक्ष आफरीन शेख के हाथों ब्लड डोनेशन देने वाले महान लोगों एव महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया अवसर पर नांदेड़ शहर अध्यक्ष आफरीन शेख ने कहा के ब्लड डोनेशन से कई लोगों की जान बचाई जासकती है जिन्हे ऐन वक़्त पर ब्लड नहीं मिलता स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ब्लड डोनेशन कैम मे विशेष

बात यह रही के केसी माल मे मौजूद सभी सेल्समैनों ने ब्लड डोनेशन कैम मे उपस्थित होकर ब्लड डोनेशन देने का उत्कृष्ट कार्य किया जिसकी जितनी सहराना की जाए कम है!ह्यूमन राईट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन मे एक विशेषता उस समय देखने मिली जब 5 महिलाओं ने ब्लड डोनेशन कैम्प

पहोंचाकर ब्लड डोनेशन करने का उत्कृष्ट कार्य किया, ब्लड डोनेशन कैम्प मे 5 महिलाओं समेत करीब 35 लोगों ने ब्लड डोनेशन कर उत्कृष्ट कार्य किया!ब्लड डोनेशन के तत्काल बाद श्री शंकरराव चव्हाण हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों

ने ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर नईम खान एंव इनकी टीम को पुरस्कार ट्राफी देकर सभी पाधिकारीयों को मुबारकबाद दी! इस अवसर पर ह्यूमन राइट एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान ने सभी मेहमानों एवं संघटना के पदाधिकारीयों को ब्लड डोनेशन सफल बनाने की शुभकामनाऐं दी!

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड