
NANDED TODAY:30,अक्टूबर,2023 होटल तुलसी कंफर्ट नांदेड को उत्कृष्ट होटल गतिविधियों में योगदान के लिए एक्ट्रेस भाग्यश्री के हाथों उत्कृष्ट मैनेजमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट पुरस्कार तुलसी कंफर्ट होटल के मैनेजर दलीप सिंह को पुरस्कार दुवारा सम्मनित किया गया है!

महाराष्ट्र के नांदेड़ के आनंद नगर रोड पर स्थित होटल तुलसी कंफर्ट बहोत कम समय में टूरिस्ट एंव इवेंट ऑर्गॅज़ारों की पहली पसंद बन चुकी है जिसका श्रिय सीधा होटल मॅनेजर दलीप सिंह और
होटल स्टॉफ मैनेजमेंट को जाता है जो टूरिस्ट और होटल में आने वाले बलिवुड की प्रसिद्ध हस्तियों, एक्ट्रेस, डयरेक्टरों और अलग ज़िलों से आने वाले नागिकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे है!

नांदेड टुडे के संपादक नईम खान ने होटल तुलसी कंफर्ट के मैनेजर और उनके स्टॉफ से बात कर होटल के रूम और इवेंट हाल के बारें में जानकारी ली थी जिसके बाद संपादक नईम खान ने मीनाक्षी पुलसवार, अमंर पुलसवार, गणेश पुलसवार से चर्चा कर होटल तुलसी कंफर्ट नांदेड की उत्कृष्ट होटल

गतिविधियों में योगदान के लिए एक्ट्रेस भाग्यश्री के हाथों उत्कृष्ट मैनेजमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट पुरस्कार के लिए होटल के मैनजेर दलीप सिंह के नाम की घोषणा कर उन्हें एक्ट्रेस भाग्यश्री के हाथों पुरस्कार प्रदान कराया गया !
।

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड