
NANDED TODAY:23,Oct,2021 ( Md Kasim Wasim Babu Seth) महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ जिलाधिकारी कार्यालय में अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से एडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी समेत 30 से जियादा कोरोना योद्धाओं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया!
नांदेड़ ज़िले कलेक्टर ऑफिस में सभी कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया गया था इस अवसर अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के महाराष्ट्र राज्य सोशल मीडिया सचिव नईम खान सलीम खान,महाराष्ट्र लीगल अड़वायज़री बोर्ड मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ,नांदेड़ ज़िला अध्यक्ष मोहमद जावेद अश्रफ़ीवाला, नुरखान
युसूफज़इ,डॉ एम.ए बेग देशमुख की ओर से कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिएएडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी को सम्मानित कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सहराना की गई!

इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से एडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी की अध्यक्षता में आमंत्रित किये गए सभी 30 योद्धाओं को अपर जिलाधिकारी कुशालसिंह ने प्रमाणपत्र देकर कोरोना योद्धाओं के उत्कृष्ट कार्य की तारीफ़ की !
इस अवसर एडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी ने कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वालों को बधाई देते हुवे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी धर्मों के समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आकर समाज सेवा में जुट गए थे!

नांदेड़ जिले में सभी धर्मों के समाजसेवियों की मदद के लिए डॉक्टर, नर्स, शिक्षा विभाग, पुलिस और मीडिया दिन-रात काम कर रहे था.एडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी ने कहा के कोरोना महामारी में हमने अपने कई अपनों को खोया है, लेकिन इससे सबक भी सीखा है.
कोरोना महामारी ने हमें एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने का साहस दिया है।यदि सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर काम करें तो सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

इस देश के विकास के लिए सभी धर्मों के लोगों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।कोरोना वायरस के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने संकटग्रस्त लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश की है। कोरोना महामारी के दौरान सेवा करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को बधाई दी गई!
सम्मान समारोह से संबोदित करते हुवे लीगल एडवाईज़र मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ ने कहा के कोरोना काल में सब उल्लेखनीय कार्य अगर किसी ने क्या है तो वो डॉक्टरों ने किया है जिसके लिए वो उनसभी को दिल से सलाम करते है!

लीगल एडवाईज़र मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ ने एडिश्नल कलेक्टर कुशालसिंह परदेशी से अनुरोध करते हुवे कहा के वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज़ देने के लिए नागरिकों हर मुमकिन कोशिश करें ताके वैक्सीन लेने से कोई छूट ना जाए!

अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से अपर जिलाधिकारी दुवारा सम्मान प्राप्त करने वालों में उप जिलाधिकारी पुरोठा विभाग पठान साहब,डॉ मस्सर्रत सिद्दीक़ी,हैप्पी कलब के अध्यक्ष मोहमद शोहेब, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नांदेड़ शहर ज़िला अध्यक्ष रउफ ज़मीनदार,एडवोकेट मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ,डॉ अब्दुल हादी अब्दुल सलीम, डॉ एम.ए बेग देशमुख,डॉ सबा रुपानी,शिवानी पाटिल,महिला सामाजिक कार्यकर्ता नाज़िया सबा,डॉ सय्यद समीरा सय्यद फारूक, डॉ रफ़ीक़ अकमल,मोहमद जावेद अश्रफ़ीवाला,एडवोकेट यामीन थारा, शेख सलमान अल खैर ग्रुप,नांदेड़ ट्रैफिक पोलिस कमर्चारी अशोक किशनलाल वाडेवाले,अपर जिलाधिकारी के सचिव शहाणे के नाम शामिल है