
NANDED TODAY:2,December,2021 देगलुर नाका : नांदेड़ जिलाधिकारी के डर से होटल वाले शटर बंद कर भागने लगे नांदेड़ जिलाधिकारी की ओर से इन दिनों कोविड वैक्सीन का समय समय पर अभियान चलाया जारहा है! कोविड टिका कारन को लेकर नांदेड़ जिलाधिकारी शहर के अनेक इलाकों में नागरिकों से ठीके लगाने को लेकर अनुरोध कर रहे है!

कल शाम नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर जैसे ही पोलिस नगर पालिका के खफीले के साथ देगलुर नाका पहुंचे होटल पान शॉप वालों ने जिलाधिकारी के डरसे अपने दुकाने बंद कर दुकानों होटलों से भागना शुरू किया!

इसी बिच कांग्रेस के हाजी मसूद खान एंव शेर अली समेत कांग्रेस के अनेक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने देगलुर नाका इलाके में भागने वाले होटल वालों को रुका कार होटल शुरू करने का अनुरोध किया!

इसी बिच आज देगलुर नाका में मौजूद पेट्रोल पंप पर काम करने वाले बिना मास्क के कमर्चारियों को 500 रुपए का चालान हात में थमा दिया गया!
दूसरी ओर नांदेड़ के बाफना की मस्जिद परिसर में मौजूद कुछ दूकानदरों कोबिड वैक्सीन डोज़ दिए गए है! लोगों ने बताया के नगर पालिका के लोग सुप्रीमकोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुवे ज़बर्दस्ती कोविड डोज़ देने का काम कर रहे है!

कोविड वैक्सीन को लेकर नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर पिछले कई समय से नागरिकों में कोविड डोज लेने को लेकर दिनरात कार्य कर रहे है और इस काम में वो कुछ इलाकों में सफ़ल होते नज़र आरहे है!