
NANDED TODAY:30,Nov,2021 नांदेड़ के प्रसिद्ध सामाज सेवक तथा अधिवक्ता मो वसिम बाबू सेठ का दारुल क़ज़ा में चयन.!
नांदेड़ के प्रसिद्ध सामाज सेवक तथा राज्य राष्ट्रिय एंव अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक संघटनाओं में कार्यरत मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए आल इंडिया मुस्लीम पर्सनलाबोर्ड नांदेड दारुल क़ज़ा की जानिब से मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ का सदस्य पद पर नियुक्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया!

मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ ने आल इंडिया मुस्लीम पर्सनलाबोर्ड नांदेड दारुल क़ज़ा के सभी नांदेड़ ज़िले के सभी उल्माएं दिन का शुक्रिया अदा करते हुवे दारुल क़ज़ा में तन मन धन से कार्य करने का यक़ीन दिलाया!
दारुल कज़ा में मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ का चयन किये जाने के उपलक्ष में नांदेड़ टुडे के संपादक तथा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना मीडिया सेल के महाराष्ट्र राज्य सचिव नईम खान सलीम खान,महाराष्ट्र स्टेट लीगल एडवाइज़र

एडवोकेट बशीरुद्दीन शेख,मराठवाड़ा लीगल एडवाइज़र नुरखान यूसुफजई,शहर अध्यक्ष जावेद अशरफी वाला,इक़बाल अली,सरकारी वकील एडवोकेट
मोईनुद्दीन,सायद नासेर वाल्गा टेलर,अज़हर उद्दीन इनामदार सर,गौस खान,आसिफ खान समेत अनेक मित्रों ने मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ को शुभकामनाएं भेजी!