
NANDED TODAY: 12,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) नांदेड़ में लॉकडाउन को लेकर नांदेड़ जिलाधिकारी विपिन
ईटणकर का सरकारी फ़रमान
नांदेड़ समेत देश में दिन बा दिन बढ़ती होइ कोरोना के मरीजों की संख्या फिर एक बार चिंता का विषय बनता जारहा है! नांदेड़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की सँख्या का अकड़ा 200 के पार होने से नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटणकर नांदेड़ ज़िले के नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर नागरिकों से फेसबुक व्हाट्सअप के माध्यम से संपर्क में रहते !
नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटणकर की ओर से जारी किये गए सरकारी आदेश में नांदेड़ के सभी प्राइवेट कोचिंग किलासेस एंव हफ्तेवारी बाज़ारों को शुक्रवार,12,मार्च,2021 से रविवार 21,मार्च,2021 दस दिनों के लिए बंद रखने के आदेश जारी किये है!
दूसरी ओर खाने पिने की सामग्री को लेकर नांदेड़ शहर के सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई है! शहर के होटल्स, रेस्टुरेंट, लॉजिंग को भी सुबह 7 से शाम 8 बजे तक की अनुमति दी गई है!
नांदेड़ जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटणकर नांदेड़ एक मात्र पहले ऐसे जिलाधिकारी है जो सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सअप के माध्यम से नांदेड़ के अनेक सामजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों से टच में रहकर कोरोना की माहमारी भंयकर बीमारी से बचने और सरकारी आदेश को जनता तक पहोंचने के लिए अपडेट रहते है!