
NANDED TODAY:18,Sep,2021 ( Naeem Khan@9960606333) नांदेड़ जिलाधिकारी विपिन इटनकर का उत्कृष्ट कार्य, 1 दिन में 55,000.हज़ार लोगों का टीकाकरण में सफ़ल
नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर के मार्गदर्शन में नांदेड़ ज़िले में मराठवाड़ा मुक्ति दिवस के अवसर पर नांदेड़ जिला प्रशासन ने 17 सितंबर को एक दिन में 75,000 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना बनाई थी!

जिसके लेकर नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर ने फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से नांदेड़ के नागरिकों को टीकाकरण करने और आस पास के पड़ोसियों को टीकाकरण करने की जानकारी देने को लेकर नागरिकों से अनुरोध कर टीकाकरण अभियान के बारें में जानकारी दी थी!
जिस तरह से नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर नागरिकों के टीकाकरण को लेकर तन मन धंन से बडी उत्साह से काम करहे थे उसी मेहनत एंव लगन के कारन उनकी मेहनत सफल रही!

और मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर नांदेड़ जिले में एक विशेष कोविड रोकथाम टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया जिस में लग भाग 55,000 लोगों का टीकाकरण किया गया।
यानेके नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर टीकाकरण कार्य में सेंचुरी मारने में कामियाब रहे!
टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नर्सों का बडा योगदान रहा जिस से 55 हज़ार का आकड़ा पार होगया
नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर ने कहा के मैं उन सभी को तहे दिल से बधाई देता हूं जिन्होंने ने टीकाकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य किया!
साथ ही टीकाकरण करने वाले नागरिकों को भी धन्यवाद देता हु जिन्होंने अपना समय देकर मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर टीकाकरण कर प्रसाशन का साथ दिया।
नांदेड़ जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर ने नांदेड़ टुडे को बताया के जनता के हित एंव सुवस्त के लिए भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां लागू की जाएंगी।
नांदेड़ जिले के सभी निवासियों से अनुरोध है कि ऐसी सामाजिक उपयोगी गतिविधियों में साथ दे और समय देकर इस कार्य में भाग लें!