
NANDED TODAY:06Feb,2021( नईम खान ) नांदेड़ ग्रामीण पोलिस स्टेशन के बिलाल नगर के ईलाखे में 5,फरवरी की रात 9 :30 बजे के करीब 6 लोग तिररट नाम का जुव्वा खेल रहे थे, इसी बिच जुव्वे खेलने की जानकारी ग्रामीण पोलिस को मिलते ही ग्रामीण पोलिस स्टेशन के पोलिस उपनिरीक्षक असद चाँद पाशा शेख,कहाळे जाधव,पवार,मजहर चाउश बिलाल नगर के ईलाखे में पहुंचकर जुव्वे के अड्डे पर छापा मार जुव्वा खेल कर भाग रहे 6 जुवारियों को धरदबोचा,पोलिस सूत्रों के अनुसार पोलिस ने जुव्वा खेल रहे (१) मिर्ज़ा वहाब बेग मिर्ज़ा खाजा बेग(२)मो यूनुस मो उस्मान (३)मो आसिफ़ कुरैशी मो शकील कुरैशी (४) शेख कलीम शेख खायुम (५) मिर्जा वाहिद बेग मिर्ज़ा खाजा बेग (६) रसुलखान उस्मान खान के पास से 28 हज़ार 290 रुपए ज़ब्त किए! जुव्वे के इस मामले में पोलिस उपनिरीक्षक असद चांदपाशा शेख की फरयाद पर ग्रामीण पोलिस स्टेशन में जुवारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया !