
NANDED TODAY:19,Sep,2021 नांदेड़ के पुराने शहर नदी किनारे 17 सेप्टेंबर की रात 3 बजे अज्ञात गुंडों के जुव्वा अड्डे पर हमला करने की बात सामने आरही है! फील हाल इस मामले में नांदेड़ लोकल क्राइम ब्रांच की ओर से अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं की गई!
सूत्रों से मिली जानकरी के आधार पर नांदेड़ के पुराने शहर नदिया किनारे एक मुल्ला नमी व्यक्ति के जुव्वे के अड्डा कई दिनों से चलाया जारहा था, इस जुव्वे के अड्डे में हर रात लाखों रुपए जुव्वे में उड़ाए जाने की खबर है!
जुव्वे के इस अड्डे पर रात 3 बजे के करीब कुछ गुंड़े मोटर साइकिल पर सवार होकर हातों में तेज़ धार वाले हत्यार लेकर जुव्वे के अड्डे पर पहोचकर अंधाधुन लोगों की पिटाई और पैसों की लूट शुरू कर दी!

इस से पहले के कोई कुछ समझ पता लूटमार करने वालों को जिस ने भी रुकने की कोशिश की अज्ञात गुण्डों ने उस व्यत्कि को जान से मारने की कोशिश करते हुवे ज़ख़्मी करदिया!
17 की रात में जुव्वे के अड्डे पर अज्ञात गुंडों की लूटमार से आस पास के लोग भयभीत होगए, इस बिच एक खबर की अनुसार अज्ञात गुण्डों के हमले से खुदवाई नगर का रहिवासी एक व्यक्ति के हात पर तलवार से वार किया गया था!
तलवार से एक वयक्ति का हात बुरी तरह से कटने और ज़ख़्मी होने की खबरे सामने आरही है! ज़ख़्मी वयक्ति नांदेड़ खुदवाई नगर का रहिवासी बताया जारहा है जो उस रात जुव्वे के अड्डे के आस पास मौजूद था! अज्ञात गुण्डों की लूटपाट मारामारी में ज़ख़्मी होने वालों को अड्डे के मालिक ने हॉस्पिटल का खर्च देने की बातें भी सामने आरही है!

इस पुरे मामले में बडा प्रश्न तो ये है के नांदेड़ में जुव्वे के अड्डे पर इतनी बडी वारदात को अंजाम दिया गया परंतु सुबह इस मामले की जानकरी पोलिस को किसी ने क्यू नहीं दी ?