
नांदेड़ टुडे : 3,Feb,2021 ( नईम खान) नांदेड समेत देश के अलग अलग राज्यों में बडी संख्या में परिसिद्व व्यक्तियों एंव पत्रकारों, व्यापारियों एडवोकेट, की फेक फेसबुक आयडी बनाकर पैसे मांगे जारहे है! 6 महीने पहले एडवोकेट मुमताज़ अली क़ादरी की आय डी से कुछ लोंगों से पैसे मांगे गए थे और लोंगों ने ये समझ कर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करदिये के एडवोकेट साहब का तो देहांत हो गया है उनके परिवार वाले परेशानी में होंगे! उसके 2 महीने बाद माजी महापौर अब्दुल सत्तार के लड़के अब्दुल गफ्फार की फेक आयडी बनाकर पैसे मांगे गए! और अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नांदेड के परिसिद्व पंढरीनाथ बोकारे की फेक फेसबुक आयडी बनाकर उनके कई मित्रों को पैसे मांगे गए! फेसबुक फेक आयडी में इंग्लिश में बातें की जारही है जिस से इस बात का अनुमान लगाया जारहा है के इसके पीछे शिक्षित युवाओं का समावेश बडी संख्या में हो सकता है! फेक आयडी के मामले में शिवाजी नगर में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होचुका है! नईम खान संपादक :नांदेड़ टुडे 9960606333 email: nandedtoday@gmail. com