
NANDED TODAY: 09,Feb,2021 ( Naeem Khan ) महाराष्ट्र के नांदेड़ में इन दिनों मजलिस इत्तहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) अंदर ही अंदर टूटती नज़र आरही है! हाल ही में मजलिस के अध्यक्ष फिरोज लाला की अध्यक्षता नांदेड़ के महमूद गार्डन में मजलिस ने कुछ नए युवाओं को अवसर प्रदान करते हुवे सयद वाजिद को मराठवाड़ा युवा अध्यक्ष पद पर चयन किया था!
कुछ समय के बाद एडवोकेट सयद वाजिद पर किसी वाद विवाद को लेकर हमला किया गया जिस उन्हें नांदेड़ के निजी दवाखाने में भर्ती करवाया गया था! सयद वाजिद पर हमले के बाद मजलिस के वरिष्ठ नेताओं की दुरी से सयद वाजिद पर इसका गहरा असर पडा जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी के एक समारोह में महराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर अशोक राव चव्हाण दुवारा सयद वाजिद का सत्कार किया गया! दसूरी ओर इन दिनों नांदेड़ में मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन दो अलग अलग गटों में बटती नज़र आरही है नांदेड़ में मजलिस के अनेक बैनरों पर मजलिस के पदाधिकारियों की तस्वीरें ग़ायब होती नज़र आरही है! मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन नांदेड़ के पदाधिकारियों आपसी इक्तिलाफ़त ख़तम करने की ज़रूरत है, वरना सयद वाजिद जैसे शेर एक के बाद एक मजलिस से खुदहाफिज़ होते रहेंगे जिस से पार्टी को बडा नुख्सान झेलना पड़ सकता है!