
नांदेड़ के देगलुर नाके में 12 नवंबर को भारत बंद के आह्वान के बाद हज़ारों की संख्या मुस्लिम समुदाय नांदेड़ देगलुर नाका रोड पर आयोजित सभा में लोग एकत्रित होकर भाषण सुनने लोगे! भाषण के बाद सभी को ख़ामुशी से अपने घरों को जाने का अनुरोध किया था!
इसी बिच पोलिस को लगा के बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की कोशिस कर रहे है जिस हिंसा फैलने की संभावना नज़र आरही थी और इसी बात को पोलिस ने गभीरता से लेकर इतवारा पोलिस स्टेशन के पोलिस निरक्षक साहेब राव नरवाड़े ने पोलिस ब्रेकेट लगाने और समुदाय को जाने से रोकने का आदेश दिया!

परंतु भीड़ में मौजूद कुछ लोगों को पोलिस की ओर से बैरिकेट लगाकर उन्हें रोकना अच्छा नहीं लगा जिसके कारण वातावरण अचानक हिंसक मोड़ में बदल गया और पोलिस पर अचानक पथराव होने लगा।
पोलिस पर अचानक पथराव होने के बाद पोलिस ने जवाबी कारवाई में आंसूगैस के गोले छोड़े और गुसाई भीड़ के पत्थर खाकर ज़ख़्मी होकर भी पोलिस हिंसा को कंट्रोल करने की कोशिश करने का उत्कृष्ट कार्य करने लगी,काफी समय तक भगदड़ और पथराव के कारन पोलिस निरीक्षक साहेब राव नरवाड़े समेत अनेक पोलिस करमचारी ज़ख़्मी होगए तो गए लेकिन पोलिस भीड़ पर निरत्रण पाने में सफ़लता प्राप्त की !
पोलिस ने इस मामले में धारा 307 के तहत कई लोगों पर मामले दर्ज कर
पुलिस ने अब तक करीब 80 से ज़ियादा लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पथराव के मामले में पूछताछ करने का कार्य कर दोषियों को ढूंढ़ने का काम कर रही है !

इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नांदेड़ ज़िला शहर यूथ अध्यक्ष रऊफ ज़मीनदार के मार्गदर्शन में 17 नवंबर को नांदेड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक शिष्टमंडळ महाराष्ट्र गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को मिलने मुंबई पहुंचा!
नांदेड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के शिष्टमंडळ ने नांदेड़ हिंसा को लेकर महाराष्ट्र गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात कर दोषियों पर कारवाई करने और बेकसूरों को जल्द से जल्द रिहा करने का अनुरोध किया,
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नांदेड़ के पदाधिकारियों ने महराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र कैबिनेट मिनिस्टर जयंत पाटिल से मुलाखात कर नांदेड़ टुडे विशेष अंक सौंपा!

नांदेड टुडे के संपादक तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अध्यक्ष नईम खान ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर सचिव यूनुस खान,शफीउरहमान सह सचिव, माधव पाटिल दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष, निखिल नाईक उतर विधानसभा अध्यक्ष समेत नांदेड के अनेक पदाधिकारि उपस्थित थे!