
NANDED TODAY: 20,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ शहर में कोरोना की मरीजों की संख्या का अकड़ा अब धीरे धीरे बढ़ता हुवा नज़र आरहा है जो नांदेड़ वासियों के लिए एक खतरे की घंटी है, नांदेड़ ज़िला अधिकारी श्री विपिन इटनकार सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से बार बार नांदेड़ के नागरिकों से अनुरोध कर रहे है के
बाज़ारों दुकानों में गर्दी ना करें,मास्क एंव सनिटाइज़र इस्तेमाल करने की सलाह भी नागरिकों को दी जारही है परंतु नांदेड़ के अनेक इलाखों में लोग 5 बजे के बाद भी छुप छुपाकर कारोबार करने है जिन में दुकाने,चाय होटल,तहारी बिरयानी की होटलों का बडी संख्या में समवेश है!
दूसरी ओर नांदेड़ महानगर पालिका और नांदेड़ पोलिस भी समय समय पर नांदेड़ के अलग अलग इलाखों में पेट्रोलिंग कर दुकानों होटलों सड़क पर तफरी टाइपास करने वालों को वालों को घर में रहने के लिए आलउसमेंट करते का कार्य कर रहे है!
पिछले 3 दिनों की अगर बात की जाए तो नांदेड़ में कोरोना के मरीजों की संख्या का आकड़ा 2269 के करीब पहोंच चूका है! नांदेड़ शहर के नागरिकों ने कोरोना के बढ़ते हुवे संक्रमण को गभीरता से अगर नहीं लिया तो आने वाले दिनों में नांदेड़ में दोबारा फुल लॉकडाउन लगने की संभावना है!