
NANDED TODAY:05,March,2021 ( Naeem Khan 9960606333 ) नांदेड़ में मोहमद वाजीद पर 25,मई,2020 को मोहमद आसिफ़ उर्फू छोटू ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मोहमद वाजीद पर जान लेवा हमला किया था!
इस हमले में मोहमद वाजीद बुरी तरहा से ज़ख़्मी होगए थे! हमले के तत्काल बाद मोहमद आसिफ़ उर्फू छोटू अपने साथियों के साथ घंटना स्थल से फ़रार होने में कामियाब होगया था! पोलिस ने मोहमद वाजीद की फिरयाद पर कलम 302,143,148, कलम 4/25 आर्म ऐक्ट के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था!
नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री प्रमोद शेवाळे ने इस मामले एक टीम तय्यर कर आरोपी को पकड़ने के आदेश आदेश जारी कए थे! 5 मार्च,2021 को लोकल क्राइम ब्रांच पोलिस निरीक्षक दुवारकादास चिखलीकर को पोलिस सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली के मोहमद वाजीद पर जान लेवा हमला करने वाला फ़रार आरोपी मोहमद आसिफ़ उर्फू छोटू चंदनसिंघ कॉर्नर के इलाखे में नज़र आरहा है!
पोलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को अरेस्ट कर मोहमद वाजीद के हमले के मामले में पुच्छ्ताछ की तो आरोपी मोहमद आसिफ़ उर्फू छोटू ने पोलिस के सामने अपना जुर्म क़बूल अपना जुर्म कबूल किया! में इस मामले की आगे की करवाई के लिए मामले को लिंबगांव पोलिस के सुपुर्द किया गया!
302 के फ़रार आरोपी मोहमद आसिफ़ उर्फू छोटू को पकड़ने के में नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री प्रमोद शेवाळे, अपर पोलिस अधीक्षक श्री विजय कबाडे, लोकल क्राइम ब्रांच पोलिस निरीक्षक दुवारकादास चिखलीकर के मार्गदर्शन में पि.एम राठोड़ उपनिरीक्षक,गुंडे राव करले ,अफ़ज़ल पठान,गंगाधर कदम,राजू सिटिकर,देवा चव्हाण,रवि बाबर,विठल शेडके,संजय जिकलवाड ने अहम भूमिका का निभाई!