
NANDED TODAY 21,अप्रिल,2022 ( नईम खान ) असाधारण उपलब्धि की धनी नारी शक्ति को सलाम, अपनी विलक्षण प्रतिभा को दिखाते हुए कई महिलाओं ने देश का नाम रोशन करते हुए बुलंदियों को छुआ है,

राजस्थान ही नहीं सम्पूर्ण भारत देश को नारी शक्ति पर गर्व है। भारत जैसे महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने में राजस्थान की नारी शक्ति की विशेष भूमिका रही है, इसी को सार्थक बनाने के सपनों को साकार करने के लिए फैशन, लाइफस्टाइल व सम्मान समारोह के क्षेत्र मे एक शो ऑर्गनाइज़र के तौर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुके शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन फाउंडर अंबालिका शास्त्री व रिंकू सिंह गुर्जर महान शख्सियत के धनी लेकर आरहे हैं जी हां “राजस्थान महिला उपलब्धि पुरस्कार सीजन – 3″निर्मला ऑडिटोरियम, जयपुर में “राजस्थान वूमेन एचीवमेंट अवॉर्ड सीजन – 3” का आयोजन 1 मई 2022 समय 4 बजे किया गया है!
राजस्थान वूमेन एचीवमेंट अवॉर्ड सीजन – 3″ में राजस्थान समेत महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,विदर्बा उतराखंड,दिल्ली,कश्मीर,समेत देश के अनेक रजियों से विभिन विभिन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर कर रही महिलाओं को पुरस्कार दुवारा सम्मानित किया जाएगा!
पुरस्कार समारोह में नगर पंचायत नौरोजाबाद जिला उमरिया, मध्यप्रदेश की मेकप आर्टिस्ट महविश मुग़ल को जयपुर पुरस्कार घोषित किया गया है नगर पंचायत नौरोजाबाद जिला उमरिया, मध्यप्रदेश की मेकप आर्टिस्ट महविश मुग़ल पिछले कई वर्षों से अपने माता पिता का नाम उज्वल करते हुवेमेकअप आर्टिस्ट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है! अंबालिका शास्त्री (फाउंडर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ), एंव राजस्थान वूमेन एचीवमेंट अवॉर्ड सीजन – 3″ के सदस्य नईम खान ने नगर पंचायत नौरोजाबाद जिला उमरिया, मध्यप्रदेश की मेकप आर्टिस्ट महविश मुग़ल परिवार को जयपुर पुरस्कार घोषित करते हुवे शुभकामनाएं भेजी है!