
NANDED TODAY:14,Sep,2021 ( Faheem Khan) पत्रकारिता एंव सामाजिक क्षेत्र में नईम खान का उत्कृष्ट कार्य, निसार तांबोली: पोलिस उप महानिरीक्षक नांदेड़ परिक्षेत्र!
नांदेड रेंज के पोलिस उप महानिरीक्षक निसार तांबोली एवं नांदेड जिला पोलिस अधीक्षक प्रमोद शिवाले ने नांदेड टुडे के संपादक नईम खान के उत्कृष्ट पत्रकारिता की तारीफ़ की!
नांदेड़ रेंज के पोलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आज पोलिस उप महानिरीक्षक श्री निसार तांबाली ने नांदेड टुडे के संपादक नईम खान से मुलाखात कर नईम खान के उत्कृष्ट पत्रकारिता की तारीफ़ करते हुवे पेपर में सरकारी जाहिरात के बारें में जानकारी ली!
आजकल ब्लॉगर के माध्यम से अनेक युवा पत्रकारिता कर रहे है जिन्हें सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई मद्दत या जाहिरात नही मिलती ऐसे सभी न्यूज़ वेबसाइट चलाने वालों के लाभ के बारे मे भी चर्चा की!
नांदेड वर्ष 2014 में नांदेड टुडे का पहला अंक का उदघाटन 2014 के नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री विट्ठल राव जाधव एवं कांग्रेस पार्टी के आमदार डीपी सावंत के हाथों क्या गया!
नांदेड टुडे की टीम देश के अलग-अलग राजियों एंव जिलों में पत्रकारिता के साथ-साथ तन मन धन से सामाजिक कार्य कार्य करती है!
नांदेड टुडे के संपादक नईम खान हर वर्ष नांदेड में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर गणेश विसर्जन, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती, रामनवमी ईद मिलाद जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में

नई आबादी मस्जिद के सामने टेंट लगाकर भक्तांतो को पानी, खिचड़ी, मिठाई वितरित करने का उत्कृष्ट कार्य करते हैं!नांदेड टुडे एव आंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघटना कि ओर से हर वर्ष नईम खान नांदेड के सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए

पुरस्कार समारोह का आयोजन नांदेड़ के अलग अलग होटलों में किया करते है जिस में महाराष्ट्र समेत आंध्रप्रदेश के सममिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर समारोह के चीफ गेस्ट के हातों पुरस्कार वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य किया जाता है

नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के चलते उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया!

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर से वर्ष 2019 में दिल्ली कंस्टीटूशन क्लब में आंध्रप्रदेश के चीफ जस्टिस श्री चंद्रया के हाथों पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया!

2021 में मराठी पत्रकार संगठन की ओर से संपादक नईम खान को औरंगाबाद विभागीय कार्यालय में पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया!

नईम खान की अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए वर्ल्ड पीस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सुनतानी ने नईम खान को वर्ल्ड पीस कमेटी का भारतीय काउंसिल रिप्रेजेंटेटिव पद पर चयन किया साथ ही डॉ सुनतानी ने ना नांदेड टुडे के संपादक नईम खान को इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया!

नईम खान नांदेड़ टुडे की पत्रकारिता के साथ-साथ नांदेड़ में कई वर्षों से उत्कृष्ट समाज सेवा कार्य कर रहे हैं हाल ही में कोरोना की भयंकर बीमारी में नांदेड टुडे की ओर से अनेक गरीब बस्तियों में जाकर नागरिकों की समस्याओं को सरकार एंव नांदेड जिलाधिकारी के सामने रखा!

नईम खान की उत्कृष्ट पत्रकारिता से नांदेड के हजूरी खालसा एनजीओ एवं दूसरे संगठनों ने नईम खान के साथ मिलकर अनेक बस्तियों में राशन किट,भोजन, पानी, सनीटाइजर, मासक पीपी किट जैसी अनेक सामग्री वितरित करने का उत्कृष्ट कार्य किया!

नईम खान की पत्रकारिता से अनेक परिवारों को राशन का लाभ पहोंचा!इसी बीच कोरोना की महामारी बीमारी में एक मामला ऐसा भी सामने आया था कि एक व्यक्ति जो विदेश में दुबई में काम करता था उसकी मां अचानक बीमार पड़ गई
उसकी माँ को नांदेड़ के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था! डॉक्टर ने कहा कि जितने भी रिश्तेदार है सब को बोला लो, परंतु बीमार मां का एक बेटा दुबई में बुरी तरह से फंसा हुआ था!

और नांदेड शहर में ईपास बंद हो चुके थे बीमार मां के बेटे ने सोशल मीडिया के माध्यम से नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान से संपर्क कर
अपनी बीमार माँ से मिलने की इच्छा जताई पत्रकार नईम खान ने इस बात की गंभीरता से दखल लेते हुए इस मामले की जानकारी नांदेड के अतिरिक्त जिला अधिकारी श्री कुशाल सिंह परदेसी को दी!

नांदेड़ के1 अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशाल सिंह परदेसी ने नईम खान को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने को कहा!
जिसके तुरंत बाद नईम खान ने बीमार महिला के हॉस्पिटल के अनेक महत्पूर्ण दस्तावेज अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशाल सिंह परदेसी के पास जमा किए!
और कुछ ही घंटे में नांदेड से मुंबई और मुंबई से नांदेड आने का पास आखिर इशु होगया! अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशल सिंह परदेशी ने संपादक नईम खान को नांदेड़ से मुंबई और मुंबई से नांदेड आने-जाने का पास देखकर लंबे सफ़र के लिए शुभकामनाएं दी!
नईम खान नांदेड से मुंबई मुंबई से नांदेड बिना कहीं रुके बिना कुछ खाए पिए बीमार मां के बेटे को मुंबई एयरपोर्ट से नॉन स्टॉप नांदेड लाने का उत्कृष्ट कार्य क्या!
नांदेड बीमार माँ के बेटे को 7 दिन के लिए होटल में कोरोंटेंन में रहना पड़ा! 7 दिन बाद बीमार महिला को अपने बेटे से मिलाया गया! महिला अपने बेटे को देखकर खुश हुई
और नांदेड टुडे के संपादक नईम खान और नांदेड के अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशाल सिंह परदेसी को दुआएं देने लगी!
नईम खान की उत्कृष्ट समाज कार्य को देखते हुए नांदेड के अतिरिक्त जिलाधिकारी कुशाल सिंह परदेसी ने नईम खान को नांदेड जिलाधिकारी कार्यालय आमंत्रित कर उन्हें उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए प्रमाणपत्र प्रदान कर मुबारकबाद दी!
दूसरी ओर नईम खान के इस काम को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने देश के अलग राज्यों में शेर क्या जिस से देश के अनके नागरिकों ने नईम खान के इस उत्कृष्ट कार्य की सहराना की!
इसी दौरान जयपुर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री ने नईम खान को जयपुर रत्ना पुरस्कार समारोह में आमंत्रित कर नईम खान को जयपुर रत्न पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया!
नांदेड टुडे के संपादक नईम खान को उनकी ओर से किए गए अनेक उत्कृष्ट कार्य के लिए समय समय पर पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है!