
NANDED TODAY:11Nov,2021 मुदखेड (मोहम्मद हकीम) दीपावली सहित स्थानीय पत्रकारों को दुर्घटना बीमा वितरण बीजेपी तहसील और शहर कार्यलय का उदघाटन के हेतु आज मूदखेड़ शहर के मोंढा मैदान में आज दोपहर करीब 01.00 बजे दीपावली उत्सव के बाद दीपावली

मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था अपने मुख्य भाषण में नांदेड़ जिले के सांसद प्रताप पाटिल चिखीलिकर ने सभी तहसील सहित शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए बताया नांदेड़ जिले
के अभिभावक मंत्री अशोक चव्हाण को केवल पिछले 60 सालों में सत्ता में बने रहने का यह मोह दिखता है लेकिन नांदेड़ जिले में व्यापक रूप से विकास किया होता तो नांदेड़ से मुदखेड के बीच आने में जो दिक्कतें हो रही वो ना होती, फसल बीमा के नाम

पर केवल किसानो को ठगने तथा पश्चिम महाराष्ट्र के किसानो को एक न्याय और अन्य संभाग के किसानों को अलग न्याय इसी महाविकास आघाड़ी सरकार ने किया संबंध महाराष्ट्र में परिवहन विभाग के कई
कर्मियों के अनशन पर कर्मियों पाए धमकाकर परिवहन कर्मियों पाए मुकदमा दायर करने की बात इसी राज्य में बैठी सरकार कर रहीं है
इस अवसर पर बीजेपी जिला महासचिव गंगाधर जोशी, मुखेड के श्रावण भीलवंडे, गांधी पवार, लक्ष्मण ठक्करवाड, निलेश देशमुख, शंकर मुतकलाड,गोविंद
गोपनपल्ले, मुन्ना चांडक, माधवराव पाटिल गाढ़े, प्रवीण काचावार, गणेश शिंदे, देवा धबडगे, अमोल अड़किंने, कालिदास जांगिलवाड, हमीद भाई भांगरवाले, रफीक भाई, अमोल आबदार, प्रकाश बल्फेवाड, इस समय धनगर समाज के
कानोबा बीसमिल्ले ने अपने कई साथियों के साथ आज इस अवसर बीजेपी पे आधिकारिक रूप से प्रवेश किया इस कार्यक्रम का सूत्र संचलन सचिन कल्याणकर सहित आभार प्रदर्शन गोविंद गोपनपल्ले ने किया.