
NANDED TODAY:14,Oct,2021 ( Naeem Khan@9960606333) महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळ नांदेड़ के विश्वासु प्रवासी संघटना के वसीम बाबू सदस्य नियुक्त !
महाराष्ट्र राज्य नांदेड़ शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा एडवोकेट मोहमद कासिम बाबू सेठ पिता मोहमद उस्मान सेठ मालिक बाबू सेठ स्टेट का हाल ही में महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळ

नांदेड़ के विश्वासु प्रवासी संघटना के अध्यक्ष शंकराव चव्हाण नांदेडकर की अध्यक्षता में एडवोकेट मोहमद कासिम वसीम को विश्वासु प्रवासी संघटना का सदस्य नियुक्त किया गया!
पिछले कई वर्षों से बाबू सेठ स्टेट के मालिक मरहूम मोहमद उस्मान सेठ के बड़े लड़के मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ के अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य की नांदेड़ जिलाधिकारी,नांदेड़ अपर जिलाधिकारी,नांदेड़ परिक्षेत्र पोलिस मानिरक्षक,नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक समेत सभी शासकीय निमशासकीय अधिकारीयों ने वसीम बाबू सेठ के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य की हमेशा तारीफ़ ही की है!

मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ देखने में एक साधारण व्यक्ति परंतु उनका दिल सभी धर्मं के लोगों के लिए प्रेम भाईचारा वित्रित करने का कार्य करता है जो एक अच्छे शिक्षित ख़ानदानी राईस की निशानियों में से है!
नांदेड़ में वसीम बाबू सेठ ने आपने सामजिक कार्य की ऐसी छाप छोड़ी है के पूर्व पोलिस महंसचालक वि.वि लक्मी नारायण समेत आज भी कई वर्ष पुराने और मौजूदा महाराष्ट्र राज्य के अनेक आईपीएस एंव आईएएस अधिकारी मोहमद कासिम बाबू सेठ को उनके नाम और उनके सामाजिक कार्य से पहचानते है!

पोलिस शांतता की मीटिंग का आयोजन करना हो या किसी ग़रीब की बेटी के विवाह के लिए खाने पिने की सामग्री या आर्थिक मद्द्त का मामला हो या वर्ष भर कोरोना की माहमारी बीमारी मो लोगों तक भोजन,राशन,सनिटाइज़र यहा तक के कोरोना
यूनिफॉर्म किट समेत अनेक सामग्री मुफ्त वित्रित करने का कार्य वसीम बाबू ने कर नांदड़ का नाम हमेशा उज्वल किया है! मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ के अनगिनत उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है!

कासिम वसीम बाबू सेठ के अनगिनत उत्कृष्ट कार्य को देखते हुवे आज भी नादेड के नागरिकों के दिल में उनके मरहूम पिता मोहमद उस्मान सेठ की याद ताज़ा होजाती है! उस पिता एंव परिवार पर गर्व करना चाहिए जिसके बताए हुवे रस्ते पर आज भी उनकी संताने बुज़रुंगों का आदर करते हुवे सामाजिक क्षेत्र में उनका नाम उज्वल कर रही है!
मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ के अनेक उत्कृष्ट कार्य को देखते हुवे उन्हें महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामडंळ नांदेड़ के विश्वासु प्रवासी संघटना के अध्यक्ष शंकराव चव्हाण ने अपने संघटना में सदस्य पद बहाल कर वसीम बाबू सेठ नागरिकों की सेवा करने प्रदान किया है!
जानिये मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ के बारें में (१)जिला शांति समिति के सदस्य पर जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर द्वारा नियुक्त किया गया है(२)विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) में नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त/प्रतिनियुक्ति(३)महाराष्ट्र में अधिवक्ता अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता संगठन भारत के राज्य सचिव (४)नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ में एनआरएआई द्वारा महत्वाकांक्षी निशानेबाज घोषित किया गया

(५)केंद्रीय वक्फ अधिनियम 1995 में राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय अधिनियम द्वारा नियुक्त मस्जिद यूनुस के प्रशासक(६)महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल द्वारा कलेक्टर के माध्यम से नियुक्त विशेष कार्यपालक अधिकारी(७)
आईएचआरओ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में नांदेड़ जिला अध्यक्ष(८)नांदेड़ टुडे में महाराष्ट्र राज्य और तेलंगाना राज्य प्रवक्ता (९)प्रोफेशनल एडवोकेसी में एडवोकेट(१०)वन चैनल प्रेस रिपोर्टर(११ ) प्रेस रिपोर्टर कमील यकीन उर्दू नांदेड़
(१२)अखिल भारतीय पत्रकार एंव संपादक एसोसिएशन एबीपीएसए महाराष्ट्र स्टेट को-ऑर्डिनेटर (१३) नांदेड़ ज़िला अध्यक्ष वर्ल्ड पीस कमेटी 202 कंट्रीज़ (१४) महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळ नांदेड़ के विश्वासु प्रवासी संघटना सदस्य (१५ ) मराठवाड़ा अध्यक्ष लीगल सेल अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग