
नांदेड टुडे मुंबई:14,जून,2021( अफ़सर खान) पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पार्टी के समर्थकों ने डोंबिवली में नागरिकों के लिए राहत के तौर पर 1 रुपये प्रति लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पेट्रोल वितरित करने का फैसला
लेते हुवे पेट्रोल पंप पर आने वाले हर व्यक्ति को 1 रुपए लीटर पेट्रोल वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य कर मोदी सरकार को उत्कृष्ट कार्य का एक छोटा सा नमूना दिखाते हुवे जनता की सेवा करने का एक उदहारण पेश क्या जिसकी अनेक नागरिकों में तारीफ़ की!

डोंबिवली के युवा नेता योगेश महात्रे द्वारा डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र स्थित उस्मा पेट्रोल पंप पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पेट्रोल का वितरण किया गया!
इसी तरह अंबरनाथ में शिवसेना नेता अरविंद वलेकर ने नागरिकों को पेट्रोल बांटने का कार्य क्या गया!
अंबरनाथ में शिवसेना ने विमको नाका पेट्रोल पंप पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेट्रोल वितरण का समय रखा था!
एक राज्य के राजा ने अपने बेटे के जन्मदिन पर 1 रुपए लीटर पेट्रोल देकर मोदी सरकार को दिखा दिया के उन्हें जनता कि खुशी के हर काम संभव है!
