
NANDED TODAY:18,July,2021 ( Naeem Khan@9960606333) इमपा महाराष्ट्र के राज्य सचिव डॉक्टर जुबेर शेख ने ईमपा यूनानी की ओर से राषट्रवादी पार्टी की एम पी श्रीमती सुप्रिय ताई सुले मैडम को एक निवेदन पेश किया जिसमें यूनानी चिकत्सा पद्धति के साथ न्याय की मांग की है,यूनानी चिकत्सा पद्धति के कुल ६२ महाविद्यालय हैं १२ पी जी महाविद्यालय है इसलिए इन सी आई एम मे आयुवेद की तरह अलग बोर्ड होना जरूरी है
और एम इस (यूनानी) को आयुर्वेद की तरह सर्जरी की अनुमति भी दी जाए यह मांग की है,इस समय इनके साथ डॉक्टर सलीम खान और डॉक्टर इरशाद भी मौजूद थीं डॉक्टर अमिनोद्वीन सिद्ददिकी एकजीकटिव मेंबर इंपा महाराष्ट्र व पत्रॉन्न इम्पा ना नांदेड़ ब्रांच ने इस कार्य की प्रशंसा की!

आप को बतादेंके इम्पा यूनानी डॉक्टरों के अधिकारों के लिए महासचिव जुबैर शेख पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र राज्य के मंत्रियों से समय समय पर मुलखात उन्हें ज्ञापन सौंपने का कार्य कर रहे है!

आप को बतादेंके वर्ष 2018 में आईएमपीए के महासचिव जुबैर शेख ने यूनानी डॉक्टरों के लिए आवाज़ उठाते हुवे इंटीग्रेटेड मेडिसिन प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (आईएमपीए) के सदस्यों ने आजाद मैदान में आयुर्वेदिक मेडिकोज की तर्ज पर सम्मान की मांग करते हुए धरना दिया, जो सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के उपाध्यक्ष भी हैं। सीसीआईएम)।
आईएमपीए ने महाराष्ट्र भर के प्रसिद्ध यूनानी डॉक्टरों को अपनी संघटना में जोड़ने का कार्य शुरू किया था और हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ के तीन यूनानी डॉक्टरों का आईएमपीए में चयन किया जाचुका है जिस में नांदेड़ के प्रसिद्ध डॉ अमीनुद्दीन को महाराष्ट्र की गार्डनिंग बॉडी पर चयन किया गया है!