
NANDED TODAY:16.Feb.2022 ( Faheem Khan ) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जलसंपदा मंत्री तथा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल के जन्मदिन के उपलक्ष में आज नांदेड़ के नई आबादी प्रभाग नंबर 8 गल्ली नंबर 22 में

माजी शिक्षण मंत्री श्री कमल किशोर कदम,नांदेड़ ज़िला शहरअध्यक्ष डॉ सुनील कदम,नांदेड़ ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष हरिहर राव भोसीकर, नांदेड़ शहर ज़िला युवा अध्यक्ष रऊफ ज़मींदार के मार्गदर्शन में नांदेड़ सोशल मीडिया अध्यक्ष नईम खान की ओर से मुफ्त राशन वाटप का आयोजन किया गया था!

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नांदेड़ के सोशल मीडिया अध्यक्ष नईम खान के कार्यालय नई आबादी गल्ली नंबर 22 में आंबेडकर नगर के अनेक परिवारों मे मुफ्त राशन वित्रित करने के लिए आमंत्रित किया गया था!

सोशल मीडिया अध्यक्ष नईम खान ने महिलाओं से संबोदित करते हुवे कहा के वो अपने पार्टी के मंत्रियों की सहयता से इलाके के नागरिकों की समस्यों का समाधान करने की कोशिश करेंगे!

आप को बतादेंके इस से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नांदेड़ सोशल मीडिया अध्यक्ष नईम खान ने अनेक परिवारों में 5/5 किलो गेहू आटा पैकिट वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य किया था!
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में नईम खान का चयन नांदेड़ ज़िला शहर अध्यक्ष रऊफ जमींदार के अनुरोध पर जलसंपदा मंत्री तथा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल एंव महाराष्ट्र युवा अध्यक्ष महेबुब शेख दुवारा किया गया था !