
NANDED TODAY LATUR: 9,March,2021 ( Raj Mohammed Latur ) लातूर चाकूर रोड पर कार स्कूटी में ज़बर्दस्त टक्कर होने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया था जिस में स्कूटी चालक की घटना स्थल पर ही मौत होगई थी! एक्सीडेंट के बाद कुछ समय के लिए कई वाहनों को घंटों इंतेज़ार करना पडा!
इसी बिच घटना स्थल पर पोलिस पहुंची! पोलिस ने तत्काल ट्राफिक बहाल करते हुवे रास्ता किलियर करने का उत्कृष्ट कार्य किया! लेकिन इन सब के बिच किसी व्यक्ति ने एक्सीडेंट वाली ब्लैक कलर एंडवेअवॉर (endeavour) MH26 BQ 9999 का फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हुवे
इस कार को नांदेड़ के खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर की कार घोषित करदिया जिस से दिन भर फेसबुक व्हटसअप के माध्यम से इस हादसे को खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर की कार की नज़र से देखा जारहा था! इस बिच सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई जिस में खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर के नांदेड़ हैद्राबाद दिल्ली शेडूल के बारें में बताते हुवे खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर की सभी वाहनों के नंबर 0707 की सीरीज़ की जानकारी दी गई!
आज सुबह नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान ने सीधे खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर से संपर्क करते हुवे उनसे बात की तो प्रतापराव पाटील चिखलीकर ने कहा के जिस कार को हमारे नाम से जोडा जारहा है दरसल उस कार से हमारा कोई संबंध नहीं है कुछ लोग है जो हमारे खिलाफ काम करते है उन्ही लोगों ने इस एक्सीडेंट को हम से जोड़ने के कोशिश की है!
नांदेड़ टुडे की टीम ने एक्सीडेंट वाली कार की जानकारी प्राप्त की तो कार का रजिस्ट्रेशन शुभम परसेवार के नाम से 18,सेप्टेंबर,2019 को पंजीकरण किया गया है जिस से इस बात का अनुमान लगाया जासकता है के गाडी नंबर MH26 BQ 9999 ब्लैक कलर की एंडवेअवॉर (endeavour) से खासदार प्रतापराव पाटील चिखलीकर का दूर दूर तक कोई संबंध नही है!