
NANDED TODAY:28,August,2021 ( Naeem khan@9960606333) स्कूल बंद कॉलेज बंद और बढ़ती होइ बेरोज़गारी के कारन युवा आपने हीघरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देरहे है! नांदेड़ समेत देश में जैसे ही लॉकडाउन की सुरते हाल पैदा होइ तब से अब तक स्कुल कॉलेज और लाखों लोग बेरोज़गारी का शिकार होगए जिसके कारण इसका सीधा असर उन स्कुल कॉलेजे के युवाओं पर हुवा जो पढाई में सब से आगे रहते थे!
आज नांदेड़ में कुछ युवाओं ने जेब खर्ची को लेकर अपने ही घरों में चोरी चकारी का काम शरू करिदया है जो देश के भविष्य के लिए एक ख़तरा है! युवाओं के उत्कृष्ट शिक्षण उनके संस्कारों से देश की उन्नति प्रगति होती है!

उच्च शिक्षण से विश्वो के अलग अलग देशों में अच्छी नौकरी का पैकेज के साथ लाखों में सैलेरी एक इंडियन के खाते में जमा होती है जो सीधे विदेश से देश के बैंकों के माध्यम से अकाउंट में जमा होजाती है!
अगर स्कुल कॉलेजे बंद रहेंगे बेकारी बेरोज़गारी रहेगी तो इसका सीधा असर देश के युवाओं पर होगा जिसके के कारन वो पैसा कमाने के लिए घरों में चोरिया शुरू करदेंगे जिस उनके परिवार वालों पर चोरी का कलंक हमेशा के लिए लग जाएगा!
कोई भी पिता कितना भी बुरा क्यू ना हो परंतु वो आपने बेटे को संकरी उच्च शिक्षित व्यक्ति बनाने की पूरी कोशिश करता है! लेकिन युवाओं को अगर मित्रों की सुसॉईटी अगर गलत मिले तो युवाओं का का सुधारना मुश्किल ही नहीं न मुम्किन साबित होगा!
26,ऑगस्ट 2021 को नांदेड़ के वातसल्य नगर में 35 लाख की चोरी का मामला सामना आया है जिस में चोरी करने वालों में से एक चोर घर का ही व्यक्ति निकला जिस ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर आपने ही चाचा के घर में डैकती करने का पालन बनाकर अवैध हत्यार समेत घर में दाखिल होगया!

आरोपियों ने घर में दाखिल होकर घर में मौजूद महिला से मारपीट करते हुवे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर में मौजूद करीब 4 लाख रुपए कैश समेत सोना चांदी समेत अनेक ज़ेवरात पर अपना हात साफ़ कर फ़रार होने में कामियाब होगए!
इस मामले की जानकरी जैसे ही नांदेड़ लोकल क्राइम ब्रांच को मिली नांदेड़ पोलिस ने घर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की वारदात सीसीटीवी में नज़र आई जिसके आधार पर पोलिस ने बहोत ही कम समय में आरोपियों को पकड़ने में कामियाबी हासिल की!

पोलिस की छानबीन में पता चला के गोविंदराज के घर चोरी करने गए आरोपियों में से एक आरोपी उन्ही के घर का था जिसने गोविंदराज के घर में चोरी करने का पलायन बनाया था!