
NANDED TODAY HIMAYAT NAGAR, HADGAON 30,August,2021 ( shaikh Mannan,shekh khaja ) हिमायत नगर और हदगांव तालुका में मंत्री अशोक चव्हाण को दिखाए काले झंडे! महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर तथा नांदेड़ के पालकमंत्री अशोक राव चव्हाण के आज हिमायत नगर तालुका और हदगाव तालुके के दौरा के दौरान स्वभिमानी संभाजी बिग्रेड की ओर से काले झंडे लगाकर अशोकराव चव्हाण के खिलाफ नारे बाज़ी की गई!
नांदेड़ टुडे हिमायत नगर के पत्रकार शेख मनान एंव हदगांव तालुका के पत्रकार शेख खाजा के अनुसार मंत्री अशोकराव चव्हाण ने किसी काम को लेकर हिमायत नगर और हदगांव तालुका का दौरा किया था!

परंतु कुछ दिन पहले महाराष्ट्र वासियों को मराठा आरक्षण बहाल करने को लेकर नांदेड़ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल मराठा क्रांति मोर्चे प्रदेश अध्यक्ष माधवराव देससरकर की अध्यक्षता मो आयोजित किया गया था!
नांदेड़ में आयोजित मराठा क्रांति मोर्चे को संबोधित करते हुवे मराठा मोर्चे के अध्यक्ष माधवराव देससरकर ने नांदेड़ के पालकमंत्री अशोक चव्हाण की ओर इशारा करते हुवे कई बातों का उल्लेख किया, जिसको लेकर अशोक राव चव्हाण ने प्रदेश अध्यक्ष माधवराव देससरकर के भाषण का कोई उत्तर मीडिया के सामने नहीं दिया!

हिमायत नगर और हदगांव तालुका में पालकमंत्री अशोक राव चव्हाण को काले झंडे बताने को लेकर कुछ समय के लिए वातावरण बिगड़ता देख पोलिस ने कुछ युवकों को अपनी हिरासत में लेकर जाम हुवे लोगों को सड़कों से हटाया!