
NANDED TODAY:26,August,2021 होटल रोहिणी बार रेस्टोरेंट में मारपीट,आरोपियों के ख़िलाफ़ 307 का मामला दर्ज!
नांदेड़ शहर के शिवाजी नगर के इलाक़े की प्रसिद्ध होटल रोहिणी बार रेस्टोरेंट में मारपीट का मामला सामने आया है,
पोलिस प्रेस नोट के अनुसार प्रशांत ओमप्रकाश गड्डम की ओर से दी गई शिकायत में 23,ऑगस्ट,2021 दोपहर 4:30 बजे के बिच दो लोग होटल रोहिणी बार रेस्टोरेंट में पहोंचे,
दोनों आरोपियों ने दारू समेत भोजन का अनाद लिया परंतु जब होटल के वेटर ने उन्हें 1600 रुपए का बिल थमाया तो दोनों ने कहा के हम यहाँ के बहोत बडे दादा है हम से बिल लेता क्या!
इस बात से होटल रोहिणी बार रेस्टोरेंट के मालिक से बिल को लेकर तूतू मैंमैं होगाई!
इसी बिच दोनों ने होटल के मालिक पर जान से म्ररने की धमकी देते हुवे मारपीट करना शुरू किया!
जिस के कारन होटल के मालिक की नाक ज़ख़्मी होगाई! होटल के बिल और मार पिट को लेकर प्रशांत ओमप्रकाश गड्डम की फिर्याद पर नांदेड़ के शिवाजी नगर पोलिस स्टेशन में आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 307 समेत अलग अलग धाराओं से मामला दर्ज कर लिया गया है!