
NANDED TODAY:24,April,2021( कंचन ठाकुर दिल्ली ) देश में हर ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लिए लोग परेशान नज़र आरहे है! पिछले 72 घंटों में एक तरफ कोरोना के मरीज़ों की संख्या जितनी तेज़ होती जा रही है उतने ही कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है!
कोरोना के मरीजों का देश के अलग अलग रजियों में डॉक्टर उपचार कर रहे है परंतु डॉक्टर के पास उपचार करने के लिए इंजेक्शन और मरीजों को जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होती वो किया करेंगे!
महाराष्ट्र के नासिक और मुंबई के विरार मध्य प्रदेश के जबलपुर के मरीजों की अभी चिता ठंडी भी नहीं होइ थी के एक और ख़बर दिल्ली से आगई ! दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने गुरुवार को ही कहा था कि उसके पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। सप्लाई गुरुवार देर रात अस्पताल को मिल तो गई, मगर तब तक कई मरीज़ों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो चुकी थी।
इससे पहले के डॉक्टर कुछ कर पाते और मरीज़ों के परिवार वाले कुछ समज पाते अस्पताल सर गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत हो गई। ऑक्सीजन मामले में अब तक 75 से ज़्यादा कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है जिस में महाराष्ट्र राज्य नासिक ज़िले में 22, मुंबई के विरार वेस्ट में 13,जबलपुर में 5 और ताज़ा जानकरी के अनुसार दिल्ली में 25 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई, पिछले कुछ ही घंटों में ऑक्सीजन मामले में 75 कोरोना के मरीज़ों की मौत होगई!