
NANDED TODAY:17,May,2021 ( Naeem Khan 9960606333) नांदेड़ शहर के नई आबादी से इस वक़्त सब बड़ी और दुःख की खबर आरही है के विष्णुपुरी नदी में तैरने के लिए गए 2 लड़कों के पाणी में डूबने से मौत होगाई!
सूत्रों के अनुसार नदी से लाशों को ढूंढ़ने में काफ़ी समय लगने के बाद भी दोनों की डेथबॉडी को बरामद करना मुश्किल लग रहा था !

दोनों डेथ बडीयों की लगातार तलश करने के बाद दोनों डेथ बॉडीयों में से एक युवक नाम शेख माजीद शेख मकदूम उम्र 20 वर्ष की डेथ बॉडी बरामद कर्ली गई है!
नांदेड़ टुडे सूत्रों के अनुसार शेख माजीद शेख मकदूम नई आबादी जिलानी होटल परिसर वाले इलाखे में रहते थे!
शेख माजीद शेख मक़दूम की नामाज़ ए ज़नज़ा रात 10 बजे मस्जिद ए आबेदीन नई आबादी में अदा कर मस्जिद के कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया गया! शेख माजीद की मौत से नई आबादी में ग़म का माहौल बना रहा, शेख माजीद की जनाज़ा में जैसे नई आबादी की पूरी बस्ती उमड़ पडी, हर एक व्यक्ति के चहरे पर शेख माजीद के प्रति आंसू छलक रहे थे!
शेख माजीद की तस्वीरें फेसबुक व्हाट्सअप पर वारयल होने से नांदेड़ के हज़ारों लोग शेख माजीद की तस्वीर देख कर कह रहे थे बहोत खबसूरत लड़का था कैसे दुब गया! आज शेख माजीद की डेथ बॉडी और सुपुर्दे खाक की रस्म पूरी की गई परंतु नई आबादी के रहिवासियों को अब दूसरे डेथ बॉडी शेख मुशर्रफ उर्फ मुश्शू पिता शेख इब्राहीम की डेथ बॉडी का इंतेज़ार है जिसकी उम्र सिर्फ 15 साल बताई जारही है!