
NANDED TODAY:25,Nov,2021 अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मीडिया सेल महाराष्ट्र सचिव तथा नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान के मार्गदर्शन में बसमत नांदेड़ टुडे के पत्रकार शेख मुखिद शेख अफ़सर मित्रमंडल की ओर से कोविड वैक्सीन कैंप का आयोजन बसमत के जीवन क्लिनिक रविवार पेठ बसमत में किया गया था!

नांदेड़ टुडे के पत्रकार शेख मुखिद शेख अफ़सर ने बताया के 3 दिन के लिए लगाए गए वैक्सीन कैंप में करीब 210 लोगों ने वैक्सीन का लाभ उठाया जिस में 18 से 60 वर्ष के अनेक नागरिक शामिल थे!
वैक्सीन कैंप में आने वाले कई गरीब महिलाओं में साड़िया वित्रित करने का उत्कृष्ट कार्य भी किया गया! कैंप में शेख मुखिद शेख अफ़सर एंव डॉ ज्ञानेश्वर पवार,बालाजी,शेख ख्यायुम,शेख वसीम समेत डॉक्टर नर्स की टीम बड़ी संख्या में उपस्थित थी!

बसमत में कोरोना वैक्सीन कैंप के उत्कृष्ट कार्य की सहराना करते हुवे नांदेड़ टुडे के संपादक तथा अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मीडिया सेल महाराष्ट्र सचिव नईम खान ने बसमत नांदेड़ टुडे के पत्रकार शेख मुखिद शेख अफ़सर एंव इनके
पदाधिकारियों को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग कार्यालय नांदेड़ में आमंत्रित कर अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के महाराष्ट्र स्टेट लीगल एडवाइज़र मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ, शहर युवा अध्यक्ष जावेद अशरफ़ी की उपस्थिति में

शेख मुखिद शेख अफ़सर,डॉ ज्ञानेश्वर पावार,शेख सलीम,जाबिखान,सय्यद अशफ़ाक़ को प्रमाणपत्र दुवारा सम्मानित किया गया! सम्मान समारोह में शेख मुखिद शेख अफ़सर ने IHRC महाराष्ट्र सचिव नईम खान को बसमत में हॉस्पिटल एम्बुलेंस शुरू करने के बारें में चर्चा की जिसको लेकर नईम खान ने बसमत में बहोत जल्द नागरिकों की सेवा के लिए एम्बुलेंस शुरू करने का आश्वासन दिया!
