NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

क्या मुसलमानों के खिलाफ भौंकने से नितेश राणे को पब्लिसिटी मिलती है ?

NANDED TODAY: 29,नवंबर,2024 नारायण राणे का बेटा नीतश राणे आए दिन सुबह दोपहर शाम खाते पीते उठते बैठते और पता नहीं कहा कहा क्या क्या करते सिर्फ मुसलमान और मुसलमानों की संपत्तियों को लेकर माला जब्ता मीडिया की सुर्ख़ियों में नज़र आरहा है!

नारायण राणे का बेटा नीतश राणे की आए दिन ज़ातीवाद को बढ़ावा देने वाली हरकतों से हिंदू समाज के लोग खुद सोशल मीडिया के माध्यम से नितेश राणे को ट्रोल करते हुए उसे रोज़गार डेवलोपमेन्ट के बारे लाखों की संख्या में कमेंट कर रहे है!

हाल ही में नितेश राणे का एक और बयाना मीडिया के माध्यम से जारी हुवा जिस में वो मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकालने की बाते कर रहे है !

अब से बडा सवाल तो ये है मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकालने के लिए नितेश राणे खुद अकेले क्यू नहीं जाता?

वो देश के हिंदू मुसलमान युवा को एक दूसरे के ख़िलाफ़ भड़का कर जातिवाद के दल दल में फ़सा कर राजनैतिक गतिविधियों में प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहता है!

हालाँकि नितेश राणे के बयान के बाद उनके पिता नारायण राणे जो कभी ठाकरे परिवार की ग़ुलामी करते करते यहाँ तक पहुंचे वो भी अपने बेटे की करतूतों पर पर्दा डाल रहे है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में देश की जनता राणे और उनके बेटे को घर पर बैठाने का काम कर सकती है