NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नांदेड जिला अधिकारी कार्यालय नियोजन भवन के ड्राइवर ताजुद्दीन की मोटरसाइकिलनांदेड जिला अधिकारी कार्यालय पार्किंग से चोरी.!

नांदेड जिला अधिकारी कार्यालय नियोजन भवन के ड्राइवर मोहमद ताजुद्दीन की मोटरसाइकिल नांदेड जिला अधिकारी कार्यालय पार्किंग से चोरी होने और सिसिटिवि फोटेज़ सामने आने से चोरी मे दो लोंगों के शमिल होने को पुष्टी की जारहि है!

ताजुद्दीन पिछले कई वर्षों से तहसीलदार जिला कलेक्टर और नियोजन भवन के अधिकारीयों की सरकारी गाड़िया चला कर अपनी डियूटी निभा रहे थे, ताजुद्दीन हर सुबह अपने ऑफिस के निर्धारीत समय मोटर्साइकिल पर सवार होकर
नांदेड जिला अधिकारी कार्यालय नियोजन भवन के लिये निकलते है!

मामला 14 फरवरी का है जब ताजुद्दीन अपने घर से निजोन भवन निकलकर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MH26 AY8177 को नांदेड जिला अधिकारी कार्यालय नियोजन भवन पार्किंग मे लगा कर वह अपनी ड्यूटी को चले गए, जब वह वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आए तो उन्होंने देखा कि उन्की मोटरसाइकिल पार्किंग से गयब है,

ताजुद्दीन ने जब अपने दोस्तों मित्रों से इस बात की जानकारी पुछताछ कि तो उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी पार्किंग से किसी ने चोरी कर ली है इस बात की जानकारी उन्होंने नजदीकी पुलिस में देकर ऑफिस मे लगे सिसिटिवी फोटोज खांगलने की कोशिश की तो उन्हें दो चोर एक दूसरे से संपर्क में आते हुए और मोटरसाइकिल को वहां से ले जाते हुए नजर आए