
NANDED TODAY:7,April,2024 नांदेड़ मस्जिद यूनुस के अध्यक्ष तथा शांतता कमेटी के सदस्य कासिम वसीम बाबू सेट की ओर से नांदेड के स्टेशन कार्यालय पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था इस अवसर पर नांदेड के अलग-अलग धर्म गुरु, समाज सेवक,पत्रकार को आमंत्रित किया गया था.

रमज़ान इद समेत सभी धार्मिक तहवारों के इस मुबारक महीने पवितर इफ्तार पार्टी मे शामिल होकर एक दूसरे को खजूर खिलाकर शहर वासियों को प्रेम भाईचारे अमन शांति से रहने का पैग़ाम दिया!
इफ्तार समारोह मे नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे ने शांतता कमेटि के अध्यक्ष मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ, ह्यूमन राइट्स एंड पीस संघटना के संस्थापक तथा नांदेड टुडे के संपादक नईम खान, हैप्पी कलब के अध्यक्ष मोहमद शोएब को खजूर खिलाकर उत्कुष्ट कार्य की सहराना की!

इस शुभ अवसर पर नांदेड की नवनिर्वाचित महिला आईपीएस अधिकारी क्रितिका ने इफ्तार समारोह मे उपस्थित अलग अलग सामजिक सांघटनाओं के पदाधिकारीयों से चर्चा कर धार्मिक तहवारो नागरिकों मे शांति प्रेम भाईचारे से तहवारों मे शामिल होने पर ज़ोर दिया!
रणजीत सिंह चिरागिया,भदंत पंय्याबोधी थेरो, रामेश रामजी सोनाडे, मौलाना मोहम्मद अयूब कासमी,रिव सैमुअल दामले भास्कर मेथोडिस्ट चर्च वजीराबाद नांदेड,मस्जिदे यूनुस के इमाम दैनिक भास्कर के पत्रकार शेख चंद पाशा,एडवोकेट मोहम्मद तल्हा,गोदातीर समाचार के प्रसिद्ध पत्रकार पंढरीनाथ बोकारे,दैनिक सत्य मराठी के संपादक अयूब पठान मौजूद थे!
More Stories
शंभर दिवसांची कार्यालयीन सुधारणांची विशेष मोहिमनांदेड परिक्षेत्र कार्यालय राज्यात द्वितीय
एनसीपी शरद चंद्रपवार गट के ज़िला शहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे ईद-उल-फितर पर पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार ने दी मुबारकबाद.!
संत गोरोबा काका आर्थिक विकास महामंडळासाठी प्रयत्नशील !