नांदेड टुडे 21 ,मार्च,2024 ( फहीम खान ) नांदेड समेत देश में 12 मार्च से शुरू हुए माहे रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिए नांदेड जिला पोलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे के मार्गदर्शन में नांदेड के स्टेशन रोड पर स्थित ह्यूमन राइट्स और पीस आर्गेनाइजेशन कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान, राष्ट्रिय लीगल एडवाइज़र, मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ,रहमत अली खान सदुल्ला होटल समेत बैठक में मौजूद लोगों ने रमजान के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज अदा करने, ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध न करने, काननू एवं व्यवस्था बनाए रखने में नांदेड पोलिस को सहयोग और साथ देने का आश्वासन करते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वज़ीराबाद पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक परमेश्वर कदम ने शांतता कमेटी की बैठक में मौजूद माइनोरिटीस को समय पर अपना कारोबार बंद रखने और शहर का वातावरण खुशगवार रखने की उम्मीद की ! पोलिस निरीक्षक परमेश्वर कदम ने अपील करते हुए कहा के जो लोग शहर का वातावरण ख़राब करने की कोशिश करते है वैसे सभी लोगों की जानकारी पोलिस को दें ताके उनपर समय पर कारवाई की जासके!
इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन की ओर से पोलिस निरीक्षक परमेश्वर कदम एंव ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान के हाथों मोहमद कासिम वसीम बाबू सेट को राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर, अल्ताफ हुसैन रुपानी को महाराष्ट्र अल्पसंख्यक सचिव,मोहमद शोएब हैप्पी कलब को महाराष्ट्र अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष, दैनिक भास्कर के पत्रकार शेख़ चाँदपाशा को नांदेड जिला मीडिया सेल अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया!
शांति समिति की सफल बैठक में ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान, राष्ट्रिय लीगल एडवाइज़र, मोहमद कासिम वसीम बाबू सेठ, भगवान वेलजी महेता,(महाराष्ट्र दूध भंडार हॉटेल) प्रकाश महेता (शिवकृपा हॉटेल) माउमहेता (लक्ष्मीमेवाड हॉटेल) रेल्वे स्टेशन रोड नांदेड, एडवोकेट मोहमद अवेज़,एडवोकेट मोहमद तल्लाह,रहमत अली खान, सय्यद फ़ारुक़ सवेरा होटल,अब्दुल हबीब खड़कपुर समेत स्टेशन इलाके के अनेक व्यापरी पत्रकार समाजसेवक उपस्थित थे
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!