
नांदेड के प्रसिद्ध व्यापारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अज़ीम सौदागर की ओर से नांदेड मे पिछले कई वर्षों से नादेड़ के अलग-अलग इलकों के जरूरतमंद परिवार जिन मे बेवा, गरीब और बेरोज़गार जरूरतमंदों में राशन किट वितरण किया जाता हर!
हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी अजीम सौदागर की जानिब से मदरसे कादरिया काजमिया मालटेकड़ी रोड नादेड़ मे 200 से ज़्यदा गरीब,बेवा,बेरोज़गार परिवारों मे रमज़ान राशन किट तक़सीम किगई!

अज़ीम सेठ की ओर से वितरण की जाने वाली राशन किट बेवा गरीब बेरोज़गारों तक पहुंचाने के लिए अज़ीम सेट सौदागर ने नांदेड टुडे के पत्रकार तथा मानव अधिकार पीस कमेटी के अध्यक्ष नईम खान, हैप्पी कलब के अध्यक्ष मोहमद शोएब,

अल खैर,ग्रूप के अध्यक्ष शेख सलमान,प्रेस फोटोग्राफार मुनवर खान,पत्रकार मुबीन कामरानी, शेख फहीम समेत।अनेक सामाजिक सेवकों को गरीबों बेवाओं के घर जाकर उनके नामों का पंजीकरण करने।का।अनुरोध किया था!

अज़ीम सौदागर ने राशन किट वितरण के साथ साथ गरीब माहिलाओं को टेलरिंग कोर्स ब्यूटीशन का कोर्स करने और रोज़गार हसील करने का अनुरोध करते कहा मदरसे कादरिया कज़मिया मे गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षण देने का एलान किया!
More Stories
शंभर दिवसांची कार्यालयीन सुधारणांची विशेष मोहिमनांदेड परिक्षेत्र कार्यालय राज्यात द्वितीय
एनसीपी शरद चंद्रपवार गट के ज़िला शहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे ईद-उल-फितर पर पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार ने दी मुबारकबाद.!
संत गोरोबा काका आर्थिक विकास महामंडळासाठी प्रयत्नशील !