NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

अल रिज़वान स्कूल के स्टूडेंट दानिश उमान खान कॉलेक्टर बन्ना चाहिए : नांदेड जिला पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे

NANDED TODAY: 11,March, 2024 रमज़ान के पवित्र महीने के उपलक्ष मेंनांदेड पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे नादेड के अलग अलग मुस्लीम इलाकों का दौरा कर रमज़ान के महीने में मस्जिदों के आसपास होने वाली ट्रैफ़िक कि समस्यों का समाधान करने में जुटे है!

नांदेड जिला पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे आज शहर के नई आबादी की प्रसिद्ध मस्जिद आबेदीन के पास पहुंचे जहा नई आबादी मस्जिद आबेदिन के आध्यक्ष कि ओर से नांदेड पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे, अपर पोलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार,शिवाजी नगर पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक जालिंदर जी का स्वागत किया गया!

इस अवसर पर नांदेड जिला पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे ने युवाओं को बहर घूमने फिरने के बजाए मस्जिद में नमाज़ पढ़ने और मस्जिद से घर जाने का की सलह देते हुए शहर गल्ली मुहल्ले में अमन भाईचारे से रहने का संदेश दिया !
पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे
ने रात में बीना काम के मोटरसायकिलों पर घूमने वाले युवाओं पर कारवाई करने बात कही!

इसी बिच नांदेड पोलिस अधीक्षक श्रीकुष्णा कोकाटे नांदेड के प्रसिद्ध उर्दू दैनिक कामिल यक़ीन के संपादक से मुलाकात कर वहा मैजूद नांदेड टुडे के संपादक तथा मानव अधिकार एंव पीस कमेटि के डायरेक्टर नईम खान के लड़के और अल रिज़वान इंग्लिस इस्कूल जुन्यर कॉलेज के स्टूडेंट दानिश उमान खान से मिलकर उन्हे जिलाधिकारि बनने की सलह दी!

इस अवसर पर कामिल यक़ीन के संपादक मोहमद सादिक़, दैनिक टाइम्स के संपादक मोहमद मुन्तजीब उद्दीन, नांदेड टुडे के संपादक नईम खान, पत्रकार मोहमद तारीक, अलबा शूज़ के मालिक अल्ताफ हुसैन रूपानी,शामुकाज़ी,माजी नगर सेवक रऊफ भाई उपस्थित थे!