
नांदेड टुडे नांदेड़/प्रतिनिधि रमजान ईद के अवसर पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी के नांदेड शहर जिला अध्यक्ष रऊफ जमींदार की ओर से देगलूर नाका स्थित एसर पेट्रोल पंप पर देगलूर नाका नांदेड़ में पुलिस प्रशाशन समेत राजनैतिक सामाजिक पदाधिकारियों का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार रमजान ईद जिसे इदुल फितर भी कहा जाता है नांदेड जिले में ईद की नमाज़ अदा करने के बाद उत्साह के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी नांदेड़ शहर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रऊफ जमींदार द्वारा

रमज़ान ईद के अवसर पर शिरखुरमा एव सत्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के खासदार रवीन्द्र वसंतराव चव्हाण, नांदेड़ दक्षिण के आमदार आनंदराव बोंढारकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजितदादा ग्रुप के जिला अध्यक्ष जीवन घोगरे पाटिल, नांदेड़ जिले के पुलिस अधीक्षक अबीनाश कुमार,

अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सूरज गुरव, जीएसटी के सहायक आयुक्त नीलेश शेवालकर, उपायुक्त. लोकपत्र के संपादकीय संपादक डॉ. गणेश जोशी, नांदेड महानगरपालिका के सहायक आयुक्त अजीत पालसिंह संधू , दत्ता पाटिल तलनीकर, श्याम वानखेड़े, एडवोकेट. प्रमोद नरवाड़े, नांदेड़ टुडे के संपादक तथा ह्यूमन राइट्स एंड पीस

आर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर नईम खान सलीम खान, इतवारा पुलिस इंस्पेक्टर शिंदे,एयरपोर्ट पुलिस इंस्पेक्टर चव्हाण, बाड़ू नरवाडे, जोशी साहब, खदिर बेग, कादिर कुरैशी, सलमान भाई, सद्दाम, वसीम, खालेद अलकसेरी, रफ़ी माधव पाटिल, कुलकर्णी साहब, गोवड़ी

साहब,कामरान, जाकिर सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी और सरकारी अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस

पार्टी शरद चंद्रपवार के नांदेड़ जिला शहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार एवं उनके छोटे भाई रफी जमींदार हसन अलकसेरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया!

इस अवसर पर जमींदार परिवार की ओर से फारूक जमींदार, रऊफ जमींदार, रफीक जमींदार एवं खालिद अलकसेरी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
More Stories
शंभर दिवसांची कार्यालयीन सुधारणांची विशेष मोहिमनांदेड परिक्षेत्र कार्यालय राज्यात द्वितीय
संत गोरोबा काका आर्थिक विकास महामंडळासाठी प्रयत्नशील !
महापद यात्रा व आमरण अन्न पाणी त्याग”करण्या शिवाय ज्येष्ठ नागरिकांना आता कसलाच पर्याय उरला नाही : डाॅ.हंसराज वैद्य अध्यक्ष, उ.म.प्रा.वि.फेस्काॅम