NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नांदेड़ जिला विधि सेवा प्राधिकरण के पीएलवी नईम खान की पहल से सेवानिवृत महिला टीचर को गुंठेवारी प्रमाणपत्र बहाल!

NANDED TODAY:20,May,2024 – नांदेड़ के रउफ कालोनी की रहिवासी महिला सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम ने अपने घर की गुंठेवारी का काम निज़ाम कॉलोनी के इंजिनियर मिया जानी को वर्ष 2021 में सौंपा था!

इंजिनियर मिया जानी ने महिला सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम को घर का नक्शा समेत एक फ़ाइल तैयार कर उसे नांदेड़ महानगर पालिका में जमा करवादी परंतु इंजिनियर के पाठपुरावा नही करने के कारण और गुंठेवारी फ़ाइल में कई अधिकारीयों के हस्ताक्षर और गुंठेवारी की रखम 90 हज़ार रुपए जमा करने समेत फ़ाइल वर्ष 2021 से 2023 के दरमियान तक नांदेड महानगर नगर पालिका में धूल खाती रह गई!

इसी बिच कई समय महिला सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम ने अपने घर की गुंठेवारी की अपडेट लेने की कोशिश की परंतु गुंठेवारी फ़ाइल क्रमांक भी वो भूल चुकी थी और ज़रीना तब्बसुम के माता की ताब्यात ख़राब रहने के कारण उनका घर से बाहेर जाना मुश्किल था!

इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से ज़रीना तबस्सुम ने नांदेड़ जिला विधि सेवा प्राधिकरण के पीएलवी तथा ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान के कुछ सामाजिक काम देख नईम खान से समपर्क किया!

नईम खान ने रउफ कालोनी महिला सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम के घर पहुंचे और दूसरे दिन नगर पालिका पहोचकर गुंठेवारी विभाग के अधिकारियों से बात कर गुंठेवारी रजिस्टर से ज़रीन तबस्सुम का नाम और फ़ाइल नंबर खोज निकालने में कामियाबी हासिल की!

उसके बाद पीएलवी नईम खान ने ज़रीना तबस्सुम के गुंठेवारी फ़ाइल में एयरपोर्ट अथॉरिटी के दस्तवेजात जोडे और अनेक समय वर्क शॉप ज़ोनल अधिकारी समेत विभिन विभिन अधिकारीयों के हस्तक्षर लेकर गुंठेवारी की राशि 90 हज़ार रुपए नांदेड महानगर पालिका के खाते में जमा करवाए!

फरवरी 2023 को 90 हज़ार रूपए भरने के बाद भी नांदेड़ महानगर पालिका की ओर से फ़ाइल को लेकर हलचल नहीं होइ तो नईम खान ने 18 मई को नांदेड़ महानगर पालिका दोबारा पहुंचे और गुंठेवारी फ़ाइल के बारें छानबीन की तो पता चला के फ़ाइल में उपआयुक्त के हस्ताक्षर होने बखि थे, जिसके फ़ौरन बाद पीएलवी नईम खान 17 मई की शाम उपआयुक्त से हस्तक्षर लेकर 18 मई की सुबह 12 बजे नांदेड़ नगर पालिका पहोंच गुंठेवारी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम को गुंठेवारी प्रमाणपत्र अपने हाथों सौंपा!

गुंठेवारी प्रमाणपत्र अपने हाथों में देख सेवानिवृत शिक्षिका ज़रीना तबस्सुम ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए नांदेड़ जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दलजीत कौर एंव पीएलवी तथा ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान को ढेर सारी दुएं देकर नईम खान के निसुवर्थ उत्कृष्ट कार्य की सहराना की !