NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नांदेड अर्धापुर रोड पर फैरिंग फ़ारूक़ नगर के रहीवासी गौस खान ज़ख्मी.!

नांदेड टुडे: 13,Feb, 2024 नांदेड अर्धापुर रोड पर 12 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे फ़ारूक़ नगर हिंगोली नाके के रहिवासी गौस खान अपने परिवार के साथ नांदेड़ से अर्धापुर रोड पर इंपिरियल होटल डिन्नर करने जा रहे थे, इसी बीच गाड़ी नंबर MH 26 BX 7688 कार चालक ने गौस खान की बैलेरो कार को रुकाकर गौस खान पर गोली चला दी!

गौस खान ने मीडिया को बताया के आरोपी ने उनकी बैलेरो कार को पहला रुकाया उसके बाद उनका का नाम पूछकर गोली चलादी! गोली गौस खान के आँख के किनारे से गुज़रती होई चली गई जिस से गौस खान ज़ख़्मी हो गए!
आरोपी यही नही रुका आरोपी ने अपनी कार से डंडा निकालकर गौस खान को पीटने लगा जिस से गौस खान का एक हाथ फ्रेक्चर होने की खबर सामने आरही है,


गौस खान पर अचानक गोली और डंडे से हमला करने से गौस खान की पत्नी और बच्चे भयभीत होगए!
फिलहाल गौस खान को अर्धापुर पुलिस स्टेशन से नांदेड के डॉ शंकरराव चव्हाण सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया है!