NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

नांदेड में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए शाहजी उमाप एंव महेंद्र पंडित जैसे दबंग अधिकारीयों की तत्काल आवश्यकता !

NANDED TODAY: 14,जुलाई,2024 ( नईम खान ) नांदेड में बीते कुछ वर्षों में क्राइम गतिविधियों में इज़ाफ़ा होता चला गया जिस में घर फोड़ी खंडनी लूट मार के साथ साथ पिस्तौल का इस्तेमाल बडी संख्या में किया गया, हालाँकि इस सभी वारदातों में नादेड पोलिस ने समय समय पर कार्रवाइयां कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें हवालात में बंद करने में कोई कसर नही छोड़ी तो दूसरी ओर कुछ आरोपियों को शहर बदर किया गया!

पिछले दो वर्षों में नांदेड़ शहर में बंदूक की नोक पर सराफा एंव आमनागरिकों को लूटने की वारदातें होइ परंतु नांदेड़ जिला पोलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे के मार्गदर्शन में अनेक आरोपियों को मुद्देमाल समेत धरदबोचा गया!

नांदेड़ परिक्षेत्र के लिए हाल ही में शाहजी उमाप का चयन किया गया था, शाहजी उमाप को नांदेड में एक दबंग पोलिस अधिकारी की नज़र से देखा जाता है! शाहजी उमाप का चयन नांदेड़ परिक्षेत्र में होते ही नांदेड़,लातूर,परभणी हिंगोली की सोशल मीडिया में उन्हें ढेर सारी बधायाँ देकर उनका नांदेड नगरी में स्वागत किया गया!

परंतु नांदेड परिक्षेत्र के मौजूदा विशेष पोलिस महानरीक्षक शशिकांत महावरकर ने अपने कार्यकारल को नांदेड में पूरा करने को लेकर एक अर्जी कँट में लगाई जिसके बारें में श्री शाहजी उमाप को किसी भी तरह का कोई ज्ञान नहीं था जिसके चलते नांदेड परिक्षेत्र के मौजुदा विशेष पोलिस महानरीक्षक शशिकांत महावरकर को 19 जुलाई तक उसी पद पर रहने का समय दिया गया !

श्री शाहजी उमाप 13 जुलाई को नांदेड से वापस होगए परंतु नांदेड वासियों ने शाहजी उमाप के आने को लेकर जो खुशिया एक दूसरे में बटोरी थी उन सभी के चहरों पर उदासी छागई! नांदेड शहर में शाहजी उमाप एंव कोल्हापुर के पोलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित के कार्य को बेहद पसंद किया गया और कही न कही नांदेड में बढ़ते क्राइम को लेकर लोगों की ये इच्छा है के आने वाले समय में शाहजी उमाप एंव महेंद्र पंडित जैसे दबंग अधिकारीयों के हाथों नांदेड की कमान सौंपी जाए ताके हज़ूर साहिब की पावन नगरी से बढ़ते क्राइम को समाप्त किया जासके!