
NANDED TODAY : 19,June,2024 (नईम खान ) नांदेड जिल्हा पोलिस अधीक्षक श्रीकृष्णा कोकाटे के मार्गदर्शन मे नांदेड़ शहर और सभी तालुकों मे इदुल अज़हा ईद को लेकर अलग अलग स्थानों पर पोलिस को बड़ी संख्या मे तैनात किया गया था ताके शहर मे प्रेम भाई चारे का माहौल बना रहे!

ज़िला एंव शहर के विभिन विभीन इलाकों मे पोलिस के बंदोबस्त और खुश गवार मौसम मे नांदेड शहर एवं देहात में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सोमवार को सुबह ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या मे देग्लूर नाका ईदगाह मैदान मे ईद की नमाज़ अदा करने के लिए जमा हुए थे!

इस अवसर पर नांदेड के अलग अलग मुस्लिम मौलानाओं ने ईद और इस्लाम के बारे मे अपने अपने विचार प्रकट किए!

इदुल अज़हा के दिन इब्राहिम अलैहिस्सलाम एवं उनके पुत्र हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम की कुर्बानियों को याद किया जाता है और उससे सीख ली जाती है। जिस से अल्लाह के हुकूम के सामने झुकने वाले बन जाए।

ईदगाह मैदान मे हज़ारों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह के सजदे में सिर झुका ईद की नमाज़ अदा की और नांदेड शहर समेत देश की तरक्की, अमन, चैन की दुआ (प्राथना ) की, ईदगाह मैदान मे नमाज़ अदा करने के बाद हज़ारों नमाज़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर इदुल अज़हा की मुबारकबाद दी!

दूसरी और इदुल अज़हा के शुभ अवसर पर नांदेड जिला पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कोकाटे ने ईदगाह मैदान में बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी!

इसी तरह नांदेड़ का प्रसिद्ध अल रिज़वान इंग्लिश स्कूल जूनियर कॉलेज के डायरेक्टर अब्दुल रशीद सर ने ईद मैदान में लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देकर अपने विचार मीडिया के सामने रखे!
More Stories
शंभर दिवसांची कार्यालयीन सुधारणांची विशेष मोहिमनांदेड परिक्षेत्र कार्यालय राज्यात द्वितीय
एनसीपी शरद चंद्रपवार गट के ज़िला शहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे ईद-उल-फितर पर पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार ने दी मुबारकबाद.!
संत गोरोबा काका आर्थिक विकास महामंडळासाठी प्रयत्नशील !