उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के डबरोली में फकीर चन्द यादव किसान परिवार में जन्में राजीव कुमार यादव 4 भाइयों में बड़े से छोटे हैं । बचपन से ही कला के शौकिन नही रहे हैं । स्कूल टाइम से ही अभिनय में रूची रही हैं । राजीव कुमार बरेली कॉलेज से एम ए कर चुके हैँ। राजीव का सपना नेता या अभिनेता बनने का रहा है।
और कई संगठनों में काम कर चके है। अभी पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० प्रोडक्शन हाउस दिल्ली से जुड़कर अभिनय का प्रशिक्षण ले चुके हैं ।और बहुत जल्द पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० की फिल्म और वेब सीरीज में अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं । राजीव कुमार का सपना हैं फिल्म और वेब में काम करके बरेली शहर से अपनी पहचान बनाई जाए। कई कम्पनी में ऑडीशन दिये और कई निर्माताओं से मुलाक़ात की पर सफलता हाथ नहीं लगी। तो एक दिन फेसबुक पर पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० का पेज देखा ।जिसमें निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस द्वारा हूट ओ टी टी प्लेटफार्म के लिए वेब सीरीज में काम के लिए नये कलाकारों की तलाश कर रहे थे।
ये ख़बर देखकर निर्माता-निर्देशक पदमसिंह पारस से सम्पर्क किया और वेब सीरीज के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया। और राजीव कुमार का सलेक्शन हो गया। ग्रामीण परिवार में पैदा होने कारण लोगों ने हतोत्साहित किया और राजीव की मजाक बनाई पर हिम्मत नहीं हारी। राजीव कुमार का कहना हैं कि शाहजँहापुर के गाँव में जन्में राजपाल यादव आज बॉलीवुड सिनेमा में अपनी पहचान बना सकते है।और अपने एक्टिंग का जलवा दिखा सकते हैं तो राजीव कुमार यादव क्यों नहीं बॉलीवुड में जा सकते। मुझे कितना भी संघर्ष करना पड़े पर में फ़िल्मों में कामयाव हो कर रहूंगा। राजीव कुमार को उदय भारत चैरिटेबल ट्रस्ट में भी बरेली जिला का सह संयोजक बनाया गया है। बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरु होने जा रही है।
इनसे पहले भी निर्माता निर्देशक पदमसिंह पारस पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० के सीरियल में बरेली से अनुराधा पाठक, प्रियांशु मिश्रा और दीक्षा को मौका दे चुके है। पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० और हूट ओ टी टी मिलकर बालीवुड मूवी एन सी आर क्राइम की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं जिसकी शूटिंग दिल्ली ,उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में होगी ।इस फिल्म के लिए पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० और हूट ओ टी टी मिलकर पूरे उतर प्रदेश के सभी जिलों में फिल्म के ऑडिशन करने जा रही है।जिसके तहत हर जिले से दो कलाकारों को अपनी फिल्म और वेब सीरीज में अभिनय का मौका देंगे। और उत्तर प्रदेश में ज्यादातर शूटिंग होगी।अभी जल्दी में निर्माता-निर्देशक् पदमसिंह पारस ने वेब सीरीज क़त्ल एक घिनौनी साजिस ,और शॉर्ट फिल्म मुस्कान बनाई है जो HOOT APP पर उपलब्ध हैं । जिसमें उत्तर प्रदेश हरियाणा ,बिहार छत्तीसगढ़, और झारखंड के नये कलकारों को अभिनय का अवसर दिया है । और ज्यादा से ज्यादा नये कलकारों को मौका देने का लक्ष्य है
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!