NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

पीएलवी तथा ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर नईम खान की मदत से SBI बैंगलोर के अकाउंट होल्डर का फ्रिज अकाउंट नांदेड साइबर की मद्द्त से अनफ़्रीज़ का आदेश पत्र जारी!

NANDED TODAY : 28,जून, 2024 जब किसी के साथ Cyber Fraud होता है तो Fraud का Amount अलग अलग Bank Account में जाता है ऐसे में उस पैसे का कुछ भी पार्ट हमारे Account में आ जाता है तो हमारा Bank Account भी Freeze हो जाता है इसको Chain की वजह से Bank Account Freeze होना भी कहते है ज्यादातर Bank Account इसी कारण से Freeze होते है

इसी तरह का एक मामला नांदेड के रहिवासी तथा नांदेड SBI अकॉउंट होल्डर अब्दुल अज़ीम सिद्दीक़ी के साथ अक्टूबर 2023 के महीने में सामने आया, अकाउंट होल्डर अब्दुल अज़ीम सिद्दीक़ी के अकाउंट से करीब 5 लाख रुपए का Cyber Fraud होगया!

SBI अकॉउंट होल्डर अब्दुल अज़ीम सिद्दीक़ी ने इस की शिकायत वज़ीराबाद और इतवारा पोलिस स्टेशन में दर्ज की, अब्दुल अज़ीम की शिकायत के बाद करीब 55 बैंक अकाउंट होल्डरों के अकाउंट को फ्रीज करदिया गया जिन से मोहमद अज़ीम का कभी कोई लेन देन नही हुवा!

फ्रीज किये गए बैंक अकाउंट में बैंगलोर के पोल्ट्री फॉर्म के मालिक गुलशन हुसैन का अकाउंट फ्रीज करदिया गया जिसको लेकर वो बहोत परेशान और दुःखी होगए थे!
उन्होंने इस मामले की जानकारी नांदेड़ जिला विधिसेवा प्राधिकरण के पीएलवी तथा ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर तथा नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान दी, नईम खान ने इस मामले की जानकारी इतवारा पोलिस निरीक्षिक को देकर बंगलौर के अकाउंट होल्डर को बैंक स्टेटमेंट के साथ नांदेड बुलाया!

बंगलौर के अकाउंट होल्डर गुलशन हुसैन नांदेड़ पहुंचे नईम खान ने उन्हें नांदेड़ ज़िला पोलिस अधीक्षक कार्यालय साइबर सेल कार्यालय और उसके बाद इतवारा पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक के सामने हाज़िर कर बैंक से रिल्टेड सभी दस्तावेज़ पेश किये, इतवारा पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक कम्प्लेनर अब्दुल अज़ीम को इतवारा में हाज़िर कर साइबर सेल में दोनों के अकाउंट की छानबीन की!

बैंगलोर के पोल्ट्री फॉर्म के मालिक गुलशन हुसैन के बैंक स्टेटमेंट वैरी फिकेशन करने के बाद साइबर सेल की ओर से गुलशन हुसैन के अकाउंट को अनफ़्रीज़ करने का आदेश पत्र जारी किया गया, अकाउंट होल्डर ने अपने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए


नांदेड साइबर ,इतवारा पोलिस निरीक्षक और नांदेड़ जिला विधिसेवा प्राधिकरण के पीएलवी तथा ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर तथा नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान, सह संपादक इक़बाल अली, फिरोज शाह हाइटवे,इश्तियाक हुसैन का शुक्रिया अदा किया!