नांदेड़ टुडे दिल्ली : 3,फरवरी,2024 उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में जन्मे फरीदाबाद निवासी साहब सिंह विमल ने अपने कैरियर की शुरुआत कविता लिखने से की और आज उनकी कई कविता “भारत को भारत रहने दो, सड़क सड़क पर रावण बैठे। गीता प्रकाशन की कलम मेरी पहचान ,शाब्दों की बगिया में किताब में प्रकाशित हो चुकी है ।
विधार्थी जीवन से ही अभिनय की रुचि रही है । और अभिनय करने इच्छा लिये मोके की तलास में संघर्ष करते रहे कई फिल्म प्रोडक्शन में काम की तलास में जुडे लेकिन सफलता नही मिली।पर अभिनय की रूची ख़तम नही हुई । और मौका तलासते रहे। छोटे छोटे रोल छोटी फिल्मों में किये पर सपना बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मो में काम करने का रहा ।एक दिन फेस बुक पर पारस फिलम्स मीडिया प्रा०लि०,के डायरेक्टर पदम सिंह पारस की आई डी सामने आई और फेसबुक को काफ़ी पीछे तक देखा पदम सिंह पारस दिल्ली में पिछले अट्ठाइस साल से चला रहे है ।
कई बॉलीवुड फिल्म एवं सीरियल का निर्माण कर चुके है । साहब सिंह विमल फ़िल्म निर्माता निर्देशक पदम सिंह पारस से मिले और फिल्म में काम करने का आग्रह किया। कम्पनी मैं स्क्रीन टेस्ट देने के बाद फिल्म “मुस्कान” में काम करने का मौका मिला। फिल्म मुस्कान में टीचर की भूमिका करने जा रहे है । साहब सिंह विमल पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि०की आगामी विडिओ अल्बम ,एवं फिल्मों में गीत भी लिखेंगे। बहुत जल्द साहब सिंह विमल के लिखें गीतों रिकॉर्डिंग
शुरु होगी । गीत लिखने का काम साहब सिंह विमल शुरु कर चूके है । हूट फिलम्स एवं ओ टी टी प्रस्तुत और पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० द्वारा निर्मित फिल्म “मुस्कान ” से कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है । फिल्म के निर्माता पदम सिंह पारस सह निर्मात्री आरती पारस फिल्म निर्देशन पदम सिंह पारस और तीरत सिंह जोहर कर रहे है । फिल्म की विडिओ ग्राफ़ी एव9 संपादन नीरज सिंह करेंगे।
फिल्म शूटिंग फरबरी माह के दूसरे हफ्ते में पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० के स्टूडियो और आउटडोर बुराड़ी की लोकेशन पर होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका बाल कलाकार नविता गाखर, संतोष शर्मा, साहब सिंह विमल ,पदम सिंह पारस ,की होंगी ।फिल्म पुरानी रूढ़िवादी प्रथा बेटा और बेटी में फ़र्क करते है ।उस सामाजिक कुरीति पर आधारित है ।बाकी कलाकारों का चयन चल रहा है ।
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!