NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से वसंतराव चव्हाण के विजय होने की संभावना, मराठा लॉबी का बीजेपी के खिलाफ़ प्रदर्शान.!

नांदेड टुडे: ( नईम खान) लोकसभा चुनाव को लेकर नांदेड समेत महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के पीछे देश के प्रसिद्ध नेताओं को प्रचार के लिए चुनावी गतिविधियों मे अपना अपना खीमती समय देकर जंगी स्तर पर प्रचार भाषण बाज़ी कर बीजेपी के उमीदवारों को कमियाब बनाने की कोशिश कर रहे है!

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिएदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही नांदेड़ समेत महाराष्ट्र के कई जिलों का दौरा कर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को कमियाब बानने की कोशिश करते नज़र आरहे !

परन्तु आपको बता दें कि इस समय मराठा लॉबी मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और मराठा वोट बैंक बीजेपी के खिलाफ काम कर रहा है जिसके चलते हैं.!

जिसके चलते नांदेड लोकसभा उम्मीदवार वसंत राव चव्हाण समेत महाराष्ट्र आघाडी के उम्मीदवारों के महाराष्ट्र में लोकसभा में विजय होने की संभावना नजर आ रही है!

नादेड़ लोकसभा चुनाव को लेकर हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गृहमंत्री अमितशाह और कांग्रेस के प्रसिद्ध शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने नांदेड़ जिले में चुनावी हाजरी लगाकर लोगों को से अपने अपने पार्टी के लिए वोट मंगा है!

बात अगर नांदेड लोकसभा चुनाव की करें तो नांदेड लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक बहुत बड़ा वोट बैंक वसंतराव चव्हाण के पीछे खड़ा नजर आरहा है जिससे यहां के बीजेपी की उम्मीदवार प्रताप पाटील चिखलिकर की चिंताएं बढ़ती नजर आरही है.!

नांदेड लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार वसंतराव चव्हाण को विजय घोषित करने के लिए आमदार मोहन राव हमबर्डे ,अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफ्फार, मसूद खान, रहीम खान, शेख अज़ीज़, संपादक मुंतजीबउद्दीन समेत मुस्लीम समुदाय के प्रसिद्ध अभिवक्ता, मौलाना बीजेपी को रोकने कांग्रेस को लाने की दिन रात कोशिश कर रहे है!