NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

मुहर्रम पर्व को लेकर पोलिस अधीक्षक कार्यालय मे शांति समिति की बैठक आयोजि!

NANDED TODAY :13, जुलाई,2024
नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक श्री कृष्णा कोकाटे के मार्गदर्शन मे नांदेड ज़िला पोलिस अधीक्षक कार्यालय मे
शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

शांतता बैठक की अध्यक्षताउप विभाग्य पोलिस अधिकारी सुशील नाईक को सौंपी गई और बैठक मे उपस्थित सभी धर्म के सदस्ययों से अपनी अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया गाय!

बैठक को संबोधित करते हुए उप विभाग्य पोलिस अधिकारी ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। साथ ही डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे संचालक पर एफआईआर किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी सुशील कुमार नाईक ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी प्रकार का कोई अस्त्र-शास्त्र तलवार भाला प्रदर्शन नहीं किया जाना है। यदि किसी कमेटी के सदस्यों के द्वारा तलवार भाला प्रदर्शन किया जाएगा। वैसे लोगों को चिन्हित कर एफआईआर की जाएगी।


उन्होंने कहा कि मोहर्रम में निकाले गए जुलूस का वीडियो ग्राफी कराया जाएगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। किसी भी लोगों के द्वारा कानून तोड़ने की कोशिश करने पर वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में वैसे लोग बक्शे नहीं जाएंगे ।

शांतता कमेटी की बैठक मे शहर एंव ग्रामीण विभाग मे सामाजिक क्षेत्र मे सामाजिक कार्य करने वाले अनेक पदाधिकारी ने मार्गर्शन करते हुए अपनी अपनी राए पेश की!

इस अवसर पर मानव अधिकार संघटन के अध्यक्ष तथा नांदेड टुडे के संपादक नईम खान ने संभोदित करते हुए हाल मे मौजूद सदस्ययों से कहा के अगर सोशल मीडिया के माध्यम से दो धर्म के लोगों को किसी ने अगर लड़ाने की कोशिश की किसी तरह का किसी भी प्रकार का पोस्टर सोशल मीडिया पर डाला जिस से शहर का वातावरण ख़राब हो तो उसकी खबर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक या उप विभाग्य पोलिस अधिकारी को दें ना बल्कि वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करें!

वही शांतता कमेटी के सदस्य मोहम्मद कासिम वसीम बाबू सेठ ने कहा कि लोगों ने 90% नांदेड शहर से ताजियों का चलन को खत्म कर दिया गया है लोगों को उल्माए दिन इस्लामी धर्मगुरों ने समझाया की ताज़िया निकाल कर नाचगाना डजे निकलना इस्लाम के खिलाफ माना जाता! इसलिए कई लोगों ने कई वर्ष पहले ही नांदेड़ से ताज़ियों को निकालना बंद कर दिया!

वही हैप्पी क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने कहा कि नांदेड शहर के नांदेड शहर में मोहर्रम और एकादीशी दोनों एक ही समय पर आ रहे हैं मुहर्रम के समय मुसलमान रोजा रखते हैं उसी तरह से हिंदू भाई भी रोज उपास रखते हैं तो दोनों धर्म के लोग एक दूसरे का ख्याल करते हुए दोनों त्यौहार शांति भाईचारे से मनाने की कोशिश करें

इस अवसर पर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सुशील कुमार नायक,लोकल क्राइम बारंच के पोलिस निरीक्षक, इत्वारा, शिवाजी नगर,सिड़को ग्रामीण के पोलिस निरीक्षक उपस्थित थे!