NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

रऊफ जमींदार को जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल पंप पर आने वाले आरोपी पर इतवारा पुलिस की तत्काल कारवाई!

आरोपी का ताल्लुक मुज्जू तेज़ाब गैंग से होने की खबर, मुजू तेज़ाब पर पोलिस में कई मामले दर्ज!

नादेड टुडे – 31,मार्च,2024 नांदेड के देगलुर नाके के इलाके के हैदर पेट्रोल पंप पर शेख मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस ने बीना रऊफ ज़मीमदार या उनके बडे भाई शेख हैदर हुसैन को बताए 27 मार्च की सुबह 6 बजे अपनी कार को पेट्रोल पंप पर खड़ाकर वहा से फारर होगया!

उसी दीन रात 11 बजे रऊफ ज़मीदार के बड़े शेख हैदर हुसैन ज़मीनदार ने पेट्रोल पंंप का नाईट चार्ज सभाला तो उन्होंने देखा के मुंबई पासिंग की एक कार पेट्रोल पंप पार्किंग मे खड़ी है, शेख हैदर हुसैन ज़मीदार ने पंप के कर्मचारीयों से पूछा के ये गाडी किसकी है तो कर्मचारियों ने कहा के उन्हें नही मालूम!

शेख हैदर हुसैन ज़मींदार अपनी नाईट शिफ्ट के बाद सुबह वो अपने घर चले गए और दूसरे दीन वो रोज़ाना की तरहा रात 11 बजे पेट्रोल पंप पर नाईट शिफ्ट संभालने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा के वही मुंबई पासिंग की कार दूसरे दीन भी उसी स्थान पर पार्किंग मे खड़ी नज़र आरही है !

शेख हैदर हुसैन ज़मींदार ने अपने छोटे भाई रऊफ ज़मींदार को पेट्रोल पंप पर खड़ी कार के मालक से संपर्क कर कार पेट्रोल पंप से हटाने का आदेश दिया परन्तु कार मुंबई पासिंग होने के कारण ये समझ पाना मुश्कील होरहा था के इस कार का मालिक कौन है!

3 दीन बीत जाने बाद शेख मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस नामी युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और अपनी कर पार्किंग से निकालने की कोशिश करने लगा उसी समय रऊफ जमींदार ने उसको डांटते हुए कहा के मुंबई पासिंग की कर यहां पर लगाया तुझे पता नहीं इलेक्शन चल रहा है आचार संहिता लागू है हमारी जिम्मेदारी होती है कि किसी भी अज्ञात कार के बारे में हमको पोलिस को खबर देनी पडती है कहकर रऊफ ज़मीदार ने शेख मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस को डांटते हुए दोबारा पंप पर बिना पूछे कार पार्किंग करने की पाबंदी लगाई !

परंतु कुछ देर बाद शेख मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस ने रऊफ ज़मीदार को फोन लगाया और उन्हें कहा के तुम कहा हो मुझे आकर मिलो अभी पंप पर या मै तुम्हारे पास आता हु कहकर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें घर पर आने का प्रस्ताव रखा,

रऊफ जमींदार ने मामला बिगड़ते देख तत्काल इतवारा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक को फोन लगाकर इस मामले की आपबीती सुनाई, इतवारा पोलिस स्टेशन के पुलिस निरिक्षक तत्काल पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उसी समय आरोपी भी रऊफ ज़मींदार को मारने और पंप को नुक्साने पहुंचाने के लिए पहुंचा परंतु इतवारा पुलिस निरीक्षक ने उसे सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचाया जंहा आरोपी शेख मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस के गाडी के दस्तवेज़ात की छानबीन कर आरोपी मुदासिर पिता अब्दुल खुद्दूस के खिलाफ़ एनसीआर के तहत मामले की कार्रवाई गई!

शेख हैदर हुसैन और इनके छोटे भाई रउफ ज़मींदार देगलुर नाका इलाके के प्रसिद्ध जमींदारों में से एक है जिनकी करोड़ों की ज़मीनों पर माफियों की नज़र है, दोनों भाई खेतीबाड़ी की देख भाल के के साथ साथ पेट्रोल पंप पर अपना समय देते है परंतु देगलुर नाका में देशी पिस्तौल से दादागिरी करना आम बात होगई है!

शेख हैदर हुसैन और इनके छोटे भाई रउफ ज़मींदार की मौजूदगी में कई गुंडे प्रकार के लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर पैसा लूटने की कोशिश करते है, कुछ लोगों की दहशत और गुंड्डा गिरी के कारण पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारि ज्यादा दिन पंप पर टिक नही पाते!

देगलुर नाके के इलाके में मटका गुटखे और बोगस कामों के खिलाफ रउफ ज़मींदार हमेशा आवाज़ उठाते रहते है जिसके कारण भी कुछ माफिया इनके पेट्रोल पंप पर मारपीट करने का बहाना तलाश करते रहते है!

देगलुर नाके में आपसी दुश्मनी को लेकर अब तक कई क़त्ल होचुके है, जुर्म करने वालों को ना पोलिस का डर नहि कायदे कानून का डर ना सज़ा होने की फ़िक्र, इन सभी वारदातों की गंभीरता से दखल लेकर शेख हैदर हुसैन और इनके छोटे भाई रउफ ज़मींदार ने अपने और अपने परिवार प्रॉपर्टी पेट्रोल पंप की सेफ्टी के लिए नांदेड जिला अधिकारी को अर्म्स एक्ट के लाइसेसं इशू करने की अर्ज़ी लगाई है, नांदेड जिला अधिकारी को शेख हैदर हुसैन और इनके छोटे भाई रउफ ज़मींदार के अर्म्स एक्ट के लाइसेसं इशू करने की अर्ज़ी को स्वीकार कर उन्हें अर्म्स एक्ट परवाना बहाल करना चाहिए!