NANDED TODAY: 6,Nov, 2023- नांदेड शहर के तुलसी कंफर्ट में पि मीनाक्षी पोलसवार की ओर से पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था !
पुरस्कार समारोह में भारत की सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री को आमंत्रित किया गया था,भाग्यश्री के हाथों करीब 10 बिजनेसमैन अवार्ड समेत 120 लोगों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया!
पूरस्कार में नांदेड के प्रसिद्ध बिजनेसमैन बालाजी कंठेवाड का नाम भी टॉप 10 बिजनेसमैन पुरस्कार में शामिल क्या गया था,
बालाजी कंठेवाड को मैंने प्यार किया कि सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस भाग्यश्री के हाथों एक्सीलेंट बिजनेसमैन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था परंतु बालाजी कंठेवाड नांदेड के बाहर रहने के कारण उन्हें यह अवार्ड प्रदान नहीं किया गया!
आज नांदेड टुडे के संपादक तथा पी मीनाक्षी पोलश्वर पुरस्कार समारोह के मीडिया पार्टनर नईम खान की ओर
से श्री बालाजी कंठेवाड को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!