नांदेड टुडे दिल्ली : 3,फरवरी,2024 हुत फिल्म्स प्रस्तुत एवं पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० द्वारा निर्मित निर्माता पदम सिंह पारस सह निर्मात्री आरती पारस और निर्देशक पदमसिंह पारस एवं तीरत सिंह जोहर द्वारा निर्देशित फिल्म ” मुस्कान ” की शूटिंग जल्द शुरु होने वाली है ।
जिसमें संतोष शर्मा करेंगीं दादी की प्रमुख भूमिका निभाने वाली है । संतोष शर्मा सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्या रही है । नौकरी से रिटायरमेंट के बाद संतोष शर्मा जी का अभिनय की तरफ रुझान हुआ ।अभिनय से संतोष शर्मा जी को प्यार अपने सर्विस के दौरान से है । लेकिन घर और नौकारी की जिम्मेदारी के चलते अभिनय के लिये समय नही दे पाई ।
रिटायरमेंट के बाद अभिनय की दुनियां की तरफ कदम बढ़ाया। और उत्तर प्रदेश और हरियाणा की बनने बाली फिल्मों से कैरियर की शुरुआत शुरु की करीब एक दर्जन छोटी फिल्मों में भूमिका निभाई। संतोष शर्मा जी का कहना है । जिस तरह की भूमिका और अच्छी फिल्में करना चाहती थी वो नही मिली। क्यों कि अच्छी पढ़ाई करने के बाद और एक अच्छे पद पर काम करने के बावजूद हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा थी।
सो अभिनय का जारी रखा और अच्छी फिल्म और अच्छे किरदार की तलाश जारी रखी। एक कलाकर के कहने पर संतोष शर्मा पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० के निर्माता निर्देशक पदमसिंह पारस से जो हिंदी बॉलीवुड फिल्म “तुम से प्यारा कौन है ” बनाने जा रहे है । जिसमें मुंबई के बॉलीवुड स्तर6 हेमंत विर्जे, दीपक भाटिया, और कल्पना साह ,अलीखान ,रमेश गोयल,मुस्ताक खान काम करेंगे। इससे पहले फिल्म “मुस्कान” करने जा रहे ह6 में संतोष शर्मा जी का बहुत ही महत्वपूर्ण दवंग दादी की भूमिका में फाइनल कर दिया।
जिसकी शूटिंग बुराड़ी के आसपास के इलाके में की जायेगी। जिसमें मुख्य वाल कलाकार् की भूमिका नविता गाखर संतनगर बुराड़ी से, संतोष शर्मा बहादुरगढ़ हरियाणा से साहब सिंह विमल फरीदाबाद स से अभिनय कर रहे है ।फिल्म हूट ओ टी टी प्लेट फॉर्म पर एवं सोसल मीडिया पर रिलीज होगी। फिल्म में कैमरा मेन एवं एडिटिंग नीरज सिंह करेंगे। साथ ही साथ कई वेब सीरीज की शूटिंग करने जा रहे है जिनकी कास्टिंग जारी है ।पारस फिल्म्स मीडिया प्रा०लि० अपनी फिल्मो में नई प्रतिभाओ को मौका दे रही है ।
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!