NANDED TODAY

NANDED TODAY NEWS

दिल्ली की अग्रवाल टेस्कॉम से ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन का सफल रजिस्ट्रेशन.!

नांदेड टुडे: 8,मार्च,2024
नांदेड़ टुडे के संपादक तथा महाराष्ट्र के उत्कृष्ट प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता नईम खान पिछले कई महीनो से ह्यूमन राइट्स एंव पीस ऑर्गेनाइजेशन नाम से संघटना रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास कर रहे थे !

परंतु ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन का नाम किसी भी कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था!

मानव अधिकार पीस सांघटना के नाम वाली राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय स्तर की कई सांघटनाओं में नईम खान राष्ट्रीय मीडिया सेल सचिव और नेशनल मीडिया सेल प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे थे!

खान का नाम मानव अधिकार संघटनाओं से जुड़ा होने के करण वो हुमान राइट्स एन्ड पीस नाम से सांघटना रजिस्ट्रेशन करने को लेकर
नईम खान कई दीनों से परेशान थे, नईम खान ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन नाम के लिए कई कार्यालों में हज़ारों रूपये खर्च किये परन्तु किसी ने भी नईम खान को सहयता नही कि!

इसी बिच फेसबुक के माध्यम से खान का संपर्क दिल्ली के अग्रवाल टैक्सकम की लीना अग्रवाल से हुआ.!

लीना अग्रवाल ने नईम खान के
कई वर्षों के समाजिक कार्यों कों देखते हुए गंभीतरता से दखल लेकर नईम खान के सभी दस्तावेज दिल्ली मंगवाए और उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग कार्यालों में ह्यूमन राइट्स एंड पीस आर्गेनाइज़ेशन नाम रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश की!

और लीना अग्रवाल और उनकी टीम के कई दिनों के योगदान और कड़ी मेहनत के बाद नईम खान को दादरी कार्यालय में उन्हें ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन का नाम उपलब्ध करवाया गया!

नईम खान ने नांदेड़ महाराष्ट्र से
उत्तर प्रदेश दादरी कार्यालय में पहोंचकर सभी प्राकर कि ओफ़्फ़िशाली फॉर्मलिटीज पूरी कर
ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ात पर हस्ताक्षार, किए !

दूसरे दिन नईम खान अग्रवाल टैक्सकॉम दिल्ली पहुंचे और उन्होंने लीना अग्रवाल और उनके कार्यालय के सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद देते हुए लीना अग्रवाल कों उत्कुष्ट टेक्सकोम कार्य का राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किया.!

आप कों बता देंके नईम खान
पिछले कई वर्षों से नांदेड के अलग-अलग होटल में राष्ट्रिय स्तर के अलग अलग क्षेत्र में उत्कुष्ट सामाजिक कार्य करने वाले सामज सेवकों, पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों, डॉक्टरों, वकीलों, प्राध्यपकों को राष्ट्रीय स्तर का मुफ्त पुरस्कार प्रदान कर लोंगों का होैसला बढ़ाने का उत्कुष्ट कार्य कर रहे है