हूट ओ टी टी प्रस्तुत फिल्म एवं पारस फिल्म्स मीडिया प्रा० लि ० द्वारा निर्मित एवं पदमसिंह पारस और आरती पारस द्वारा निर्मित और पदमसिंह पारस एवं तीरथ जोहर द्वारा निर्देशित फिल्म “मुस्कान” की शूटिंग बुराड़ी के नत्थूपुरा रोड पर उत्तराखण्ड कॉलोनी के हनुमान मंदिर मे निगम पार्षद श्री संजय त्यागी जी के हाथो से नारियल तोड़कर कर मुहूर्त सम्पन्न हुआ ।जिसमें सुभाष बिल्डर जी ने कैमरे पर माल्यार्पण किया ।
तथा नवोदित बाल कलाकार नविता गाखर, और पदमसिंह पारस और दादी की भूमिका में संतोष शर्मा जी पर शॉट फिल्माकर फिल्म की शूटिंग की शुरू आत हुई।फिल्म की शूटिंग अमृत विहार और उत्तराखण्ड कॉलोनी में हुई। फिल्म बेटी और बेटों में जो अंतर है उसपर आधारित है ।आज भी पुराने ख्यालो कर लोग बेटा और बेटी में फर्क महसूस करते है ।
ये समाज में बुराई है ।फिल्म के क्लाकारों में पदमसिंह पारस ,नविता गाखर ,संतोष शर्मा ,अनिल विश्वकर्मा ,शिव कुमार ,साहब सिंह विमल, हैँ। फिल्म में सहायक निर्देशक़ नीरज सिंह। कैमरामैन मोनू शर्मा ,मेकअप आर्टिस्ट खुशबू । फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर आधारित है । इसकी पहले दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ।
More Stories
आम्ही वारकरी परिवार सेवाभावी संस्थेच्या परिवाराकडून नांदेडकराच्या शिरपेचात मानाचा तुरा!आम्ही वारकरी परिवाराने पंढरपूर येथे धर्म शाळेसाठी घेतलेल्या जागेची रजिस्ट्रि संपन्न!
कामगारांच्या हक्कासाठी विधी सेवा प्राधिकरणाचे कार्य मोलाचे :जिल्हा प्रमुख न्यायाधीश सुरेखा कोसमकर.!
महिलाओ समेत देश के लाखो नागरिकों का मानवी अधिकारों का उलंघन होता है: कंचन ठाकुर दिल्ली!