
नांदेड़ देग्लूरनाका के इलाके के कई अहम रास्ते हैं जहां जहां नज़र डाली जाए हर तरफ़ सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे नज़र आते है!और इन सभी मौत के खड्डों के कारण विशेष कर रात के अंधेरे मे कई परिवार हादसे का शिकार हो चुके है!
ऐसा कोई दिन नही जब देग्लूर नाका वाजेगांव जाने वालों का इन अलग अलग सड़कों पर एक्सीडेंट नहुआ हो!इसी तरहा नांदेड़ का मालटेकड़ी ब्रिज की हालत इतनी ख़राब होचुकी है के इसे लफ़्ज़ो मे बयान नही किया जासकता!
इस ब्रिज के दुरुस्ती कार्य के लिए अनेक समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट के नांदेड़ ज़िलाशहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार ने नांदेड महानगर पालिका के आयुक्त, नांदेड़ के कलेक्टर और बांधकाम विभाग PWD के अधिकारी को तत्काल रोड के दुरुस्ती विकासी कार्य के लिए ज्ञापन सौंप था!
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट के नांदेड़ ज़िलाशहर युवा अध्यक्ष रऊफ जमींदार के ज्ञापन की दखल लेकर मालटेकड़ी ब्रिज की दुरुस्ती के लिए करीब 53 लाख का बजट मंज़ूर किया गया! रोड दुरुस्ती निधि मंज़ूरी का पत्र pwd विभाग की ओर से रऊफ जमींदार को भेजा गया!इस उपलक्ष मे देग्लूर नाका मालटेकड़ी ब्रिज के अनेक रहिवासियों ने रऊफ ज़मींदार ज़मींदार के उत्कृष्ट कार्य की सरहाना की!
ईसी तरहा वर्ष 2024 मे हज़रत टीपू सुल्तान रोड की हालत ख़राब होने और रोड के अलग अलग हिस्सों मे पाणी जमा होने के कारण नागरिकों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड रहा था,रऊफ ज़मींदार ने हज़रत टीपू सुल्तान रोड के दुरुस्ती एंव विकासी कार्य के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों संग विशाल आंदोलन कर रोड के दुरुस्ती कार्य का बजट मंज़ूर करने मे महत्पूर्ण भूमिका समाजी काम के लिए निभाने का कार्य किया था, जिसके बाद इलाके नागरिकों ने रऊफ जमींदार एंव कार्यकर्ताओं का जंगी स्तर पर सत्कार किया गया था!

More Stories
ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की पहल से नांदेड के बाबुल गांव मे लेबर कामगारों की घरगुती वस्तु किट अवैध तरीखे से रखने का पर्दा फाश,72 घंटे के बाद भी कामगार उपायुक्त की ओर से पोलिस मे FIR क्यू नही ?
मौलाना मुहम्मद हुजैफा गुलाम वस्तानवी का नांदेड़ दौरा, एडवोकेट कासिम वसीम बाबू सेठ के कार्यालय में जोरदार स्वागत.!
नांदेड येथील प्रसिद्ध समाजसेवक अनवर अहेमद यांची शिवसेना अल्पसंख्यांक विभागाच्या नांदेड जिल्हाप्रमुख पदी निवड